Ticker

6/recent/ticker-posts

निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में हो गुणवत्तापरक निस्तारण - सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक

निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में हो गुणवत्तापरक निस्तारण - सीडीओ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। जिला उद्योग बंधु की बैठक में निवेश मित्र पोर्टल, जिला पंचायत, विद्युत विभाग, यूपीसीडा, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग के प्रकरणों पर विचार किया गया। उक्त प्रकरण आईआईए, सीआईएस, सीआईए, लघु उद्योग भारती एवं सहारनपुर हौजरी एसोसिएशन के थे। 

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के प्रकरणों के संबंध में निर्देश दिए गये कि प्राथमिकता से कार्यों को कराना सुनिश्चित करें। लघु उद्योग भारती द्वारा उठाए गये प्रकरण सलेमपुर भुकडी बेहट रोड पर सडक न होने की वजह से उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पडता है पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कार्य प्रारम्भ हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र में यूपीसीडा संबंधी सौन्दर्यीकरण एवं सुरक्षात्मक कार्य किये जाने के दृष्टिगत स्टीमेट प्रोसेस कर दिया गया है। लोक निर्माण के संबंध में पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण के तहत संबंधित विभाग को यथाशीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने इसके अतिरिक्त उद्यमियों को इनके हित में बनी समिति को क्रियाशील करने एवं खराब पडी सोलर लाईटों को डीसीडीआईसी को निर्देश दिए कि संबंधित से पत्राचार किया जाए। लघु उद्योग भारती द्वारा बैंक संबंधी प्रकरण में एलडीएम को संबंधित बैंक एवं क्षेत्रीय कार्यालय से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। श्री सुमित राजेश महाजन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योगबंधुओं से जुडे कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीसी डीआईसी श्री वीके कौशल ने बताया कि ओडीओपी के तहत बनी सीएफसी क्रियान्वित हो चुकी है। इसके अन्तर्गत उद्यमियों के हित के दृष्टिगत कार्यों को प्रारम्भ किया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, एसपी सिटी श्री व्योम बिंदल, उद्योग से श्री अनुपम गुप्ता, श्री अनूप खन्ना, श्री रविंद्र मिगलानी सहित अन्य उद्यमीगण एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

                

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विशाल सैनी समिति द्वारा किया गया सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन