युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के जिला युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बीडी बाजोरिया जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने वर्तमान युद्धकाल में देश की सेना व नागरिकों की सेवार्थ रक्तदान किया ।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी व पूर्व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने युवा कांग्रेसियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे राष्ट्रहित में मानवता की सच्ची सेवा बताया । इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि हम देश के आम नागरिक होते हुए भी अपने देश के सैनिकों की सहायता किसी भी रूप में कर सकते हैं । गौरव ने कहा कि आज युद्धकाल में रक्तदान एक ऐसी सेवा है, जो हम अपने सैनिकों और नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए कर सकते हैं । गौरव वर्मा ने कहा कि हमें राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों को समझते हुए इस मानवीय सेवा को अवश्य करना चाहिए । गौरव वर्मा ने कहा कि भारत लंबे समय से आतंकवाद के जिस दंश को झेल रहा है, अब मौका है कि उसका अंत किया जाना चाहिए और इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी के साथ संपूर्ण विपक्ष देश की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी आकिब राणा ने कहा कि हम किसी भी संघर्ष और बलिदान के लिए तैयार हैं, ताकि इस आतंकवाद के खात्मे के साथ-साथ आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जा सके ।रक्तदान शिविर का उद्घाटन ब्लड बैंक की सुपरिटेंडेंट इंचार्ज डॉक्टर सुधा कुमारी ने किया । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने ब्लड बैंक की सुपरिंटेंडेंट इंचार्ज के साथ-साथ सभी पैथोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका प्रभाकर, डॉ विजयलक्ष्मी तनेजा, एवं डॉक्टर सपना सोनी का समस्त सुविधाओ एवं इंतजाम के लिए धन्यवाद किया।रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा, प्रदेश महासचिव और जिला प्रभारी आकिब राणा, नकुड विधानसभा अध्यक्ष जोनी बिरला, रामपुर विधानसभा अध्यक्ष संदीप डाबरे, मयंक शर्मा, दीपक सैनी, मनीष गोदियाल, हिमांशु कोली, दिवेश, अमित भारतीय, सचिन शर्मा, दीपक शर्मा, ललित सैनी, विशाल, राजीव बत्रा, मुक्करम कुरैशी, अरविंद आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ