पाकिस्तान एक गलत सोच का परिणाम-मंडलायुक्त
जयकारों से गंूजा शहीद स्मारक, अधिकारियों व राजनेताओं ने शहीदों को किया नमन
नगर निगम के सहयोग से शहीद स्मारक पर हुआ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 168 वीं जयंती का आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की 168 वीं जयंती पर आज ललता बाजार (लोहा बाजार) स्थित शहीद स्मारक ‘भारत माता की जय‘, ‘देश के शहीद अमर रहे’,‘देश के जवानों की जय’ के नारों से गंूज उठा। ललता पन्ना शहीद स्मारक समिति के तत्वावधान में नगर निगम के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों, राजनेताओं एवं शहर के गणमान्य लोगों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर अपनी भावांजलि अर्पित की। पहलगाम का बदला लेने के लिए पाकिस्तान के छक्के छुड़ा रही देश की सेना के शौर्य और पराक्रम का गुणगान करते हुए सीमा पर डटे जवानों के जयकारे भी लगाए गए।
सबसे पहले पुलिस गारद द्वारा सलामी दी गयी और मंडलायुक्त अटल कुमार राय, महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, शहीद भगतसिह के भतीजे किरणजीत सिंह संधु, स्वतंत्रता सेनानी ललता प्रसाद अख्तर के पुत्र श्यामलाल बंसल, समाजसेवी त्रिलोकचंद गुप्ता, समिति के अध्यक्ष जयनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र आज़म व व्यापारी नेता शीतल टण्डन ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडेट्स ने राष्ट्रगान तथा इण्डस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्रा कु. सुहाना ने राष्ट्रभक्ति का गीत ‘‘तेरी मिट्टी में मिल जावा....’’ प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने 1857 के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 1857 के विद्रोह को अंग्रेज शासकों ने एक साजिश के तहत सिपाही का विद्रोह बताया था लेकिन यह किसी सिपाही या राजाओं का विद्रोह नहीं, देश की जनता का विद्रोह था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक गलत सोच का परिणाम है और गलत सोच से बनी कोई चीज ज्यादा दिन नहीं रहती। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नागरिक क्षेत्रों पर हमले कर रहा है लेकिन भारतीय सेनाओं का पराक्रम और शौर्य देखिए कि हमने आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह किया है पाकिस्तान के किसी भी नागरिक क्षेत्र में ड्रोन हमला तक नहीं हुआ है। मंडलायुक्त ने भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र बताते हुए कहा कि दुनिया में जब भी कहीं अंधकार को प्रकाश की आवश्यकता होगी वह प्रकाश भारत से ही निकलेगा।महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि शहीद स्मारक पर जिस पीपल के वृक्ष पर क्रांतिकारियों को फांसी पर लटकाया गया था, वह कोई मामूली वृक्ष नहीं बल्कि पूजा का केंद्र है, तपस्थली है। उन्होंने कहा कि पहलगाम का बदला लेते हुए भारत ने दिखा दिया है कि भारत एक श्रेष्ठ और सशक्त भारत है। जिसे क्रांतिकारियों ने अपने रक्त से सींचा हैं। दुनिया देख रही है कि भारत में जब महिला शक्ति खड़ी होती है तो कर्नल सोफिया कुरैशी और कर्नल व्योमिका सिंह जैसी हमारी बेटिया दुश्मन की आंख में आंख डालकर जवाब देती हैं।नगर विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरा देश अपने को ठगा सा महसूस कर रहा था। लेकिन पाकिस्तान के आतंकी अड्डों और उनके डिफेंस सिस्टम को उड़ाने के बाद देश के लोग अपनी सेना और उसके शौर्य को सलाम कर रहे हैं। शहीद भगत ंिसंह के भतीजे किरणजीत सिंह संधू ने कहा कि देश को यह आजादी बडे़ बलिदानों और संघर्ष से मिली है। आजादी को क्षुण बनाये रखने के लिए हमारे जवान पर संघर्ष कर रहे हैं, हमारा दायित्व है कि हम अपने भीतर आजादी के उस जज्बे को बनाये रखें। समिति के अध्यक्ष जयनाथ शर्मा और उपाध्यक्ष व साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने सहारनपुर में क्रांतिकारियों की बम फैक्ट्री पकडे़ जाने, फुलवारी आश्रम में भगतसिंह के छुपने व नमक कानून तोड़ने सहित जिले भर के उन स्थानों से अवगत कराया जहां 1857 के क्रांतिकारियों को फांसी पर लटकाया गया था। समाजसेवी त्रिलोकचंद गुप्ता, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल व शीतल टण्डन ने भी शहीदों को नमन करते हुए सीमाओं पर शौर्य का प्रदर्शन कर रहे देश के जवानों को जिंदाबाद कहा। पार्षद मयंक गर्ग, भाजपा नेता राजकुमार राजू, व्यापारी नेता शैलेंद्र भूषण गुप्ता, जयदीप जैन सहित स्कूलों के शिक्षकों एवं बाजार के व्यापारियों ने भी जयकारे लगाते हुए शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।
0 टिप्पणियाँ