डीएम ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण
मरीजों से वार्ता कर चिकित्सालय में उपलब्ध सेवाओं की ली जानकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा एसबीडी जिला चिकित्सालय का बारीकी से औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय के ई0एन0टी0 ओ0टी0, सर्जरी ओ0टी0 का भी निरीक्षण किया जिसमें आपरेशन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। उन्होने ऑपरेशन थिएटर में आपरेशन काउन्टर स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। चिकित्सकों द्वारा किये जाने वाले मरीजों के आपरेशन पंजीकरण पंजिका को देखा। सर्जरी करने वाले चिकित्सको को आदेशित किया गया की वे मरीजों की एक पंजिका तैयार करें जिसमें भर्ती होने वाले मरीजों का फॉलोअप इत्यादि की जानकारी दर्ज की जा सके।
उन्होने मरीजों से वार्ता कर चिकित्सालय में मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता एवं चिकित्सकों के व्यवहार के बारे में जाना। उन्होने सीएमएस कक्ष में लगे एलईडी डिसप्ले पर सीसीटीवी कैमरों के संचालन की स्थिति को देखा।श्री मनीष बंसल ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को आदेशित किया कि कोई भी चिकित्सक किसी भी मरीज को शासन द्वारा प्राप्त 287 औषधि (ई०डी०एल० सूची) के अतिरिक्त बाहर की औषधि न लिखे। उन्होंने निर्देश दिए कि हीट वेव से बचाव के लिए तैनात कर्मचारियों को ब्रीफिंग किया जाए ताकि वो अपने जिम्मेदारियों को अच्छे से पूर्ण कर सकें। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टरों को भी चेक किया। उन्होने निर्देश दिए कि उपस्थिति रजिस्टर में संबंधित अपने पूर्ण और स्पष्ट हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित होकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें ताकि रोगियों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके। चिकित्सकीय परामर्श, पैथोलॉजी जांच, औषधियों का वितरण एवं देखरेख में किसी प्रकार की लापरवाही व कोताही न बरती जाए। मरीजों से मृदु व्यवहार किया जाए। पैरामेडिकल स्टाफ एवं सफाई कार्मिकों का मरीजों एवं तीमारदारों से अच्छा आचरण बर्ताव सुनिश्चित हो। उन्होने कहा कि मरीजों को बेहतर अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में किसी मरीज एवं तीमारदार को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, प्रमुख अधीक्षक डॉ0 सुधा, सहायक नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती संतोष सिलवानी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ