जिलाधिकारी ने की जनपद में निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा
समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निर्माणाधीन कार्यों को करें पूर्ण - मनीष बंसल
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सी०एम०आई०एस० पोर्टल पर अंकित 01 करोड रुपए से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी।
श्री मनीष बंसल ने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों को समय से पूरा कराया जाए। इसके साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों की परियोजनावार समीक्षा कर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति में संतुलन बना कर रखें। विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। नकुड अघ्याना मार्ग के लिए संबंधित ठेकेदार द्वारा बिल एक सप्ताह में उपलब्ध न कराने पर नोटिस देने के सख्त निर्देश दिए। सेंटर फॉर एक्सीलेंस हनी को भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का विस्तृत आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि यदि किसी परियोजना में शासन स्तर पर पत्राचार किया जाना है तो उनके स्तर से पत्र भिजवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद की पूर्ण परियोजनाओं को विभाग को हस्तानान्तरित कराया जाए। इसी के साथ पूर्ण परियोजनाओं को सीएमआईएस पोर्टल पर भी अपलोड किया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजनाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए नियुक्त अधिकारियों को समय- समय पर निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, डीएफओ श्री शुभम सिंह सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ