डी. डी.एम. इंटर कॉलेज छात्रों को बेहतर शिक्षा देकर समाज में नई दिशा देने का कार्य कर रहा है पूर्व मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-दमकड़ी सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दमकड़ी में स्थित डी. डी.एम. इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े ही उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं जनप्रिय नेता माननीय डॉ. धर्म सिंह सैनी रहे।
डॉ. धर्म सिंह सैनी ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रिंसिपल खुशी मलिक के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में जिला पंचायत सदस्य बबलू सैनी सलेमपुर, आज़ाद सैनी, आकाश सैनी भोपाल, राजेश, लाखन सिंह फौजी, अवनीश, अजीता सैनी, ममता सैनी, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सिंह ग्रुप सैनी, वरिष्ठ पत्रकार खेमचंद सैनी, फोटोग्राफर बर्मन एवं अंकित, मनोहरपुर के पूर्व प्रधान खलीफा, कॉलेज का प्रबंधन स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के अध्यक्ष अमित कुमार सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत कर उनके योगदान को सराहा उन्होंने कहा कि D.D.M. इंटर कॉलेज, जिसकी नींव वर्ष 2011 में श्री समय सिंह सैनी द्वारा रखी गई थी, आज क्षेत्र के छात्रों को बेहतर शिक्षा देकर समाज में नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी का मन मोह लिया। समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और विद्यालय परिवार द्वारा आभार प्रकट किया गया।
0 टिप्पणियाँ