Ticker

6/recent/ticker-posts

वार्डो का विकास ही शहर का विकास-महापौर

वार्डो का विकास ही शहर का विकास-महापौर

दो वार्डो में 84 लाख से बनेगी सीसी रोड व नालियां, महापौर ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज शहर के दो वार्डो वार्ड 26 व वार्ड 33 में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्यो का पूजा अर्चना के बाद सड़क पर गेंती मारकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उक्त कार्यो पर करीब 84 लाख रुपये की लागत आयेगी। वार्ड 26 में एक लाख रुपये की लागत से विकसित होली चौक स्थल का फीता काटकर लोकार्पण भी किया गया।

महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज शहर के विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए दो वार्डो में सीसी सड़कों एवं नालियों के निर्माण का शुभारंभ किया। वार्ड 26 में 15 लाख रुपए एवं 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो सड़कों के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया गया। वार्ड 33 स्थित सेंट्रल पार्क कॉलोनी में 18.58 लाख रुपये एवं अनुराग विहार में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क-नाली के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया।  महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि वार्डो का विकास ही शहर का विकास है। सड़कों एवं नालियों आदि का निर्माण आम जन के जीवन की गुणवत्ता में सुधार की प्रक्रिया है। नगर निगम अपने संसाधनों का संतुलित उपयोग करते हुए शहर के विकास की दिशा में लगातार काम कर रहा है। हमारा संकल्प है कि नगर का प्रत्येक वार्ड विकास की मुख्यधारा से जुड़े और नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं लगातार मिलती रहें। उन्होंने कहा कि यह कार्य क्षेत्रवासियों की काफी समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए शुरु कराया गया है। इससे क्षेत्रीय लोगों को न केवल आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की सफाई और जल निकासी व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम में पार्षद वीरेंद्र उपाध्याय, पार्षद इसम ंिसंह, पार्षद प्रतिनिधि संदीप चौधरी डॉ. जन्म सिंह, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संदीप रावत के अलावा सचिन उपाध्याय, राकेश राणा, मनोज रोहिला आदि मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश राज्य किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते चार पदक