Ticker

6/recent/ticker-posts

पक्षियों को दाना-पानी और आसरा उपलब्ध कराने का जारी है निगम का अभियान

 पक्षियों को आसरा: पार्को में लगाये गए दो सौ घोंसले

पक्षियों को दाना-पानी और आसरा उपलब्ध कराने का जारी है निगम का अभियान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भीषण गर्मी के चलते  महापौर डॉ. अजय कुमार के निर्देश पर ‘पर्यावरण और हम’ कार्यक्रम के तहत पक्षियों को दाना-पानी और आसरा (घोंसला) उपलब्ध कराने का अभियान नगर निगम द्वारा लगातार जारी है। अभियान के तहत शहर के विभिन्न पार्को में घोंसले, बर्ड फीडर और पॉट रखे जा रहे हैं। 

महापौर डॉ. अजय कुमार ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सुखद पहल करते हुए पक्षियों को दाना पानी और घोंसले उपलब्ध कराने का अभियान गत सप्ताह शुरु किया था। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने बताया कि अभियान के तहत नगर निगम द्वरा गंाधी पार्क, संजय गांधी पार्क, रायवाला स्थित प्रभाकर उद्यान, ऑफिसर्स कॉलोनी, महाराणा पार्क सहित अनेक पार्को एवं उद्यानों में दो सौ से अधिक घोंसले लगवाए गए हैं एवं पानी के पॉट रखवाए गए हैं। बडे़ वृक्षों पर एयर लिफ्टर की मदद से घोंसले लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लुप्त होती गौरया की प्रजातियों को बचाने की दिशा में यह एक सकारात्मक प्रयास है।अपर नगरायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत अधिकारियों एवं सरकारी कार्यालयों के परिसर तथा देहरादून रोड, दिल्ली रोड व डीएम आवास रोड जैसे सघन वृक्षों वाले मार्गो पर भी घोंसले लगवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर करीब 50 बर्ड फीडर भी लगवाए गए हैं। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर के एथलेटिक्स खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश राज्य किड्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीते चार पदक