Ticker

6/recent/ticker-posts

युद्ध स्तर पर चल रहा है निगम का नाला सफाई अभियान

युद्ध स्तर पर चल रहा है निगम का नाला सफाई अभियान

तीन बडे नालों सहित ढाई सौ नालों की जा चुकी है सफाई 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा महानगर में युद्ध स्तर पर नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। महानगर के तीन बडे़ नालों सहित करीब ढ़ाई सौ नालों की सफाई की जा चुकी है। 20 मई तक सभी नालों का सफाई कार्य समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

नगरायुक्त शिपू गिरि ने गैराज एवं स्वास्थय विभाग को वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए महानगर के सभी नालों की सफाई के निर्देश दिए थे। मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देश पर महानगर के चार बडे़ नालों में से तीन नालों- चिलकाना रोड, क्रेगी नाला व जेबीएस कॉलेज वाले नाले की सफाई का कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि गत्ता मिल क्षेत्र के नाले की सफाई का कार्य अभी चल रहा है। उन्होंने बताया कि कुल 316 नालों में से करीब ढ़ाई सौ नालों की सफाई का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि चार बडे़ नालों के अलावा 276 मझौले नालों में से 209 नालों तथा सभी 36 छोटी नालियों की सफाई का कार्य किया जा चुका है।जेडएसओ राजीव चौधरी ने बताया कि पोकलेन व बैकलोडर की मदद से युद्ध स्तर पर नाला सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। नालों की सफाई के साथ ही शिल्ट उठाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाला सफाई का कार्य 20 मई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनुशा ने 92% अंक पाकर माता-पिता सहित स्कूल का नाम किया रोशन