Ticker

6/recent/ticker-posts

हम सब को मिलकर पार्टी को मजबूत करना होगा-चौ अब्दुल वाहिद

हम सब को मिलकर पार्टी को मजबूत करना होगा-चौ अब्दुल वाहिद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सपा सुप्रीमो के अखिलेश यादव के निर्देश पर सहारनपुर पहुंचे प्रभारी हरि भूषण खटीक का सपा जिलाध्यक्ष चौ अब्दुल वाहिद के नेतृत्व मे हुआ ऐतिहासिक स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री विनोद तेजीयन ने रामपुर विधानसभा का कराया बूथ कमेटीयो का धरातल पर  भौतिक सत्यापन।

अंबाला रोड स्टेशन सपा कार्यालय पर स्वागत व समीक्षा कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष चौ अब्दुल वाहिद की टीम से संतुष्ट नज़र आए प्रभारी हरि भूषण खटीक ने कहा की आने वाला समय सपा का हे। जिसके लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा। बूथ कमेटीया पार्टी की रीढ़ का काम करता हे इसलिए पार्टी ने एक बूथ पांच यूथ के कार्यक्रम को मजबूती लेकर चलना होगा। श्री खटीक ने स्पष्ट किया की समीक्षा कागज़ी नहीं बलकी धरातल पर की जाएगी। उन्होंने कहा हम चार दिन जिले मे कैम्प करेंगे लिहाज़ा जिसकी कमेटी मे कमी पेशी हो वह पूरी कर ले। वही जिलाध्यक्ष चौ अब्दुल वाहिद ने सख्त लहज़े मे कहा की बूथ कमेटीयो मे शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारीयों को पदमुक्त कर दिया जाएगा वही सपा जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओ से बूथ पर कार्यकर्ताओ का सहयोग करने का आह्वान किया कार्यक्रम के बाद हरि भूषण खटीक ने पूर्व मंत्री विनोद तेजीयन के साथ रामपुर मनिहारान के विभिन्न ग्राम पंचायतो बसेड़ा, साधानसिर आदि मे बूथ की वास्तविक स्तिथि को देखा। वही श्री खटीक ने ग्राम पहाड़ पुर मे पार्टी के जिला सचिव फिरोज अहमद की की माता व सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगपाल दास के निवासी पर जाकर परिवार को सात्वना दी। कार्यक्रम मे प्रदेश सचिव मनीष गुर्जर, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, सपा महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी, युवाजनसभा जिलाध्यक्ष ठाकुर विलास राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष मजाहिर हसन मुखिया, प्रधान नाथी राम सैनी, अब्दुल गफूर, अच्छन यादव, सतीश कुमार, महेंद्र राकेश, काशिफ अलवी, राजकुमार गाठेड़ा, गौरव यादव, जीशान प्रधान, रजनीश सैनी, प्रदीप पवार, जीतेन्द्र राणा बाबा, महजबी खान, गुलशन खान, फैसल सलमानी टिंकू अरोड़ा, रफत खान,वेदपाल पत्नी मिडिया प्रभारी नदीम अंसारी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अपने हक की लड़ाई को संगठित रहे व्यापारी वर्ग -मनोज सिंघल