वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश प्रभाकर का निधन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -सहारनपुर के वरिष्ठतम पत्रकार श्री अखिलेश प्रभाकर का आज देर शाम रेलवे रोड पर अपने हाथी बिल्डिंग स्थित निवास पर निधन हो गया वह 98 वर्ष के थे। श्री अखिलेश प्रभाकर देश के सुप्रसिद्ध पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, साहित्यकार कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर के सुपुत्र थे। उनके निधन की सूचना उनके ज्येष्ठ पुत्र हर्ष प्रभाकर ने दी।
श्री अखिलेश प्रभाकर बाल्य काल में अपने पिता कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर के स्वतंत्रता आंदोलन में सहयोगी रहे। लेकिन स्वतंत्रता सेनानी के रूप में उन्होंने न तो कभी अपना नाम दर्ज कराया और न कोई लाभ उठाया । कन्हैया लाल मिश्र प्रभाकर जी के निधन के बाद प्रभाकर जी द्वारा प्रकाशित व संपादित विकास साप्ताहिक का काफी समय तक अखिलेश प्रभाकर ने ही संपादन और प्रकाशन किया। अखिलेश प्रभाकर के निधन पर सहारनपुर के साहित्यकार डॉक्टर वीरेंद्र आजम ,डॉक्टर विजेंद्र पाल शर्मा ,डॉक्टर आरपी सारस्वत, डॉक्टर विपिन गिरी ,हरीराम पथिक, नरेंद्र मस्ताना ,डॉक्टर सुमेधा नीरज ,विनोद भृंग व मनीष कछल के अतिरिक्त शहर के बुद्धिजीवियों और पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ