आकाशीय बिजली गिरने से मृतकों के आश्रितों को प्रभारी मंत्री ने दी आपदा सहायता राशि
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-माननीय मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रभारी मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में आकाशीय बिजली गिरने से मृतकों के आश्रितों को आपदा सहायता राशि चेक वितरित किए।
21 मई को आकाशीय बिजली गिरने से तहसील देवबन्द के ग्राम खजूरी निवासी अनिल कुमार सिंह पुत्र श्री बीरबल सिंह आयु लगभग 65 वर्ष एवं ग्राम कुरडी निवासी अंकित कुमार पुत्र नेकीराम आयु लगभग 28 वर्ष की मृत्यु हो गई। जिनके परिजनो को शासन द्वारा दैवीय आपदा मद से चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता वितरित की गई। इस दौरान विधायक नकुड़ श्री मुकेश चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ