इधर थाने में हो रहा था समस्याओ का समाधान उधर प्राइवेट कॉलेज में गोली लगने से गई छात्र की जान
पिछली घटनाओं से भी नहीं लिया गया सबक, एक बार फिर मुखर हुई छात्रों की गुटबाजी, भविष्य के लिए बड़ा खतरा?
साफ नजर आई कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही, जांच में जुटी पुलिस, जल्द होगा खुलासा
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-स्टेट हाईवे 59 उमाही स्थित प्राइवेट कॉलेज परिसर में पेपर छूटते ही हुई गोलीबारी में एक छात्र की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज में बी फार्मा की परीक्षा हेतु सेंटर लगा हुआ है जिसमें देवभूमि इंस्टीट्यूट से बी फार्मा प्रथम वर्ष का छात्र आशुतोष कुमार 21 वर्ष पुत्र सतीश कुमार निवासी ख्यावडी थाना थानाभवन जिला शामली जोकि अपने फूफा बिशनलाल निवासी दाबकी जुनारदार जिला सहारनपुर के यहां रहकर परीक्षा दे रहा था कि जैसे ही वह दोपहर करीब 12.40 बजे पेपर देकर कॉलेज के गेट से बाहर आया तो तभी एक कार में सवार में होकर आए कुछ अज्ञात युवक गोली मारकर फरार हो गए, गोली लगते ही छात्र आशुतोष जमीन पर गिर पड़ा जिसको साथी छात्र जिला अस्पताल लेकर भागे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही थाने में आयोजित समाधान दिवस में बैठे अधिकारी तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और मृतक छात्र का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गोलीबारी होते ही छात्र इधर उधर भागने लगे जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवान ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक छात्र के परिजन में कोहराम मच गया और आनन फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तत्पश्चात वहां से थाना नागल पहुंचकर तहरीर देते कार्यवाही की गुहार लगाई है। वैसे देखा जाए तो कॉलेज प्रबंधन तंत्र की लापरवाही साफ साफ नजर आ रही है अगर गेट पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाते या तैनात सिक्युरिटी मुस्तैद होती तो घटना को किसी हद तक टाला जा सकता था। वैसे बताया जाता है कि परीक्षा उपरांत गेट पर दो अन्य छात्रों का आपस में झगड़ा हो गया था जिसमें बीचबचाव के दौरान हमलावरों ने भागते समय उक्त घटना को अंजाम दिया हैं। इस प्रकार की घटना होना क्षेत्र व शिक्षार्थियों के लिए बड़े सवाल खड़े कर रही है अगर इसका जल्द खुलासा नहीं किया गया तो भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है। बीते कुछ दिन पहले पत्रकार एसडी गौतम ने "आखिर कहां से सप्लाई हों रहे है तमंचे" शीर्षक खबर लिखकर ऐसे सप्लायरों का खुलासा करने की मांग की थी लेकिन दिन बीतते ही अवैध असलहे से एक होनहार छात्र असमय काल के ग्रास में समा गया है जिसकी भरपाई जीवनभर नहीं हो सकती है।गौरबतल है कि इससे पूर्व भी 23.07.2023 को कॉलेज से थोड़ा आगे भलस्वा स्थित पंडित ढाबे पर छात्रों के दो गुट आपस में भारी गोलीबारी करते हुए भिड़ गए थे जिससे हाइवे पर दहशत का माहौल बन गया था और आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ दर्जन खोखे बरामद कर कई युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था यही नहीं 16.09.2023 को कॉलेज के गेट पर छात्रों के दो गुटों में भारी संघर्ष हो गया था जिसमें गागलहेडी के कुछ युवक घायल भी हुए थे और उमाही निवासी एक युवक समेत तीन युवक जेल भेजे गए थे।
0 टिप्पणियाँ