Ticker

6/recent/ticker-posts

कॉलेज के बाहर युवक की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कॉलेज के बाहर युवक की हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-थाना नागल क्षेत्र में कॉलेज के बाहर हुई मारपीट और फायरिंग की घटना में युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले के मुख्य आरोपी उदित रॉड (उम्र 20 वर्ष) को नागल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगने से घायल भी किया गया, जिसके बाद उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में प्रयुक्त अवैध असलाह और गाड़ी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।एसएसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय लोकदल किसानों की पार्टी है-त्रिलोक त्यागी