Ticker

6/recent/ticker-posts

दुनिया में माँ से प्यारा रिश्ता कोई नहीं-सत्य संयम भूर्यान

दुनिया में माँ से प्यारा रिश्ता कोई नहीं-सत्य संयम भूर्यान

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-एमपीएस के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान के कहा कि दुनिया में माँ से प्यारा रिश्ता कोई नहीं है।माँ शब्द स्वयं में पूरी दुनिया है।।

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरलैंड पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लेकर ग्रीटिंग,गिफ़्ट हैम्पर,बुके आदि बनाकर माँ के प्रति स्नेह प्रदर्शित किया।कुछ बच्चों ने माँ पर ममस्पर्शी कविता लिखी तो किसी ने माँ के महत्त्व को गद्य के शब्दों में पिरोया।स्कूल के प्रबंधक सत्य संयम भूर्यान ने कहा कि दुनिया में माँ से प्यारा कोई रिश्ता नहीं क्योंकि दुनिया में आने के बाद बच्चा सबसे पहले अपनी माँ को पहचानता है और माँ ही बच्चे की पहली पाठशाला होती है।माँ शब्द स्वयं में पूरी दुनिया है।चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कहा कि माँ के लिए बेटा बेटी एक समान होते हैं फिर भी बेटी का माँ के साथ ज़्यादा गहरा जुड़ाव रहता है।उन्होंने कहा कि माँ हर क़दम पर एक गाइड एक रहनुमा की तरह मार्गदर्शन करती हैं और हमेशा ही अपने बच्चों के स्वास्थ्य और उन्नति को लेकर दुआएँ करती है।प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भूर्यान ने कहा कि एक माँ शब्द में सारा संसार समाया हुआ है।माँ शक्ति है माँ साहस है माँ एक दोस्त भी है।माँ के बिना हर कोई अधूरा है जिसकी पूर्ति कोई भी नहीं कर सकता।इस दौरान आरिफ़ा,अनुराधा,शाहिदा सहित समस्त स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान में छात्र छात्राओं को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक