Ticker

6/recent/ticker-posts

लोगों को संगठन से जोड़ने के साथ-साथ अपनी ब्लॉक कमेटियों के सहयोग से इस जनसेवा के कार्य पर भी विशेष ध्यान देना होगा -प्रदीप कंसल

लोगों को संगठन से जोड़ने के साथ-साथ अपनी ब्लॉक कमेटियों के सहयोग से इस जनसेवा के कार्य पर भी विशेष ध्यान देना होगा -प्रदीप कंसल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महानगर कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा की अध्यक्षता व ज़िला  संगठन सृजन अभियान के लिए जिला संयोजकगण पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल, निवर्तमान प्रदेश सचिव अब्दुल्ला आरिफ की गरिमामयी उपस्थिति में एक समीक्षा बैठक हुई । बैठक में दोनों जिला संयोजकों ने जनपद के सभी 11 ब्लॉक अध्यक्षों, समस्त एआईसीसी व पीसीसी सदस्यों के साथ  जनपद में संगठन सर्जन अभियान के अंतर्गत 15 जून से शुरू हुए दूसरे चरण की प्रगति की समीक्षा की और इस संदर्भ में कुछ जरूरी दिशा निर्देश ब्लॉक अध्यक्षों व अन्य कांग्रेसजनों को दिए । 

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष का पद संगठन में अति महत्वपूर्ण एवं बड़ी जिम्मेदारी का  पद है । उन्होंने कहा कि मजबूत और क्षेत्र में जनता से जुड़े मजबूत ब्लॉक अध्यक्ष ही जनपद के संगठन की रीड होते हैं और इन ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से ही संगठन जनपद के दूरदराज के इलाकों में भी आम नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करता है । प्रदीप कंसल ने इस बड़ी जिम्मेदारी को संभालने वाले  सभी ब्लॉक अध्यक्षों को कुछ विशेष हिदायतें और निर्देश देते हुए कहा कि आम आदमी की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण संगठन की महत्वपूर्ण गतिविधियों में से एक है और ब्लॉक अध्यक्षों को इस बात को समझना होगा कि उन्हें लोगों को संगठन से जोड़ने के साथ-साथ अपनी ब्लॉक कमेटियों के सहयोग से इस जनसेवा के कार्य पर भी विशेष ध्यान देना होगा । कंसल ने कहा कि हमारे इन कार्यों से प्रभावित होकर ही लोग संगठन से जुड़ेंगे और हमें संगठन सृजन के लक्ष्यों की वास्तव प्राप्ति होगी ।निवर्तमान प्रदेश सचिव अब्दुल्ला आरिफ ने ब्लॉक अध्यक्षों से कहा कि हमें ईमानदारी और कर्मठता के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जुट जाना होगा ।अब्दुल्ला ने संगठन सृजन में एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों अपील की कि आप जिस भी ब्लॉक से चुन कर आए है अपने-अपने उन ब्लॉक क्षेत्रों में अध्यक्षों के साथ विशेष सहयोग करें जिससे हम एक मजबूत संगठन का सृजन करके अपने प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व के हाथों को मजबूत करके 2026 के पंचायत व 2027 में प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सके ।
जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 1 जुलाई 2025 से जनपद के सभी 11 ब्लॉक क्षेत्रो में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा, जिनका विस्तृत कार्यक्रम संबंधित ब्लॉक अध्यक्षों से मंत्रणा करके शीघ्र ही घोषित कर दिया जाएगा । उन्होंने दोनों जिला संयोजकों को हाई कमान के दिशा निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान की हो रही प्रगति की विस्तृत जानकारी भी दी । महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने महानगर में चल रही संगठन सृजन अभियान से संबंधित सेक्टर स्तरीय कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें क्षेत्रीय नागरिकों का मिल रहा सहयोग हम सभी कांग्रेसजनों के लिए अति उत्साहवर्धक है ।इस अवसर पर दोनों संयोजकों  की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा ने अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक कार्यों में कार्यरत एवं क्षेत्र में सक्रिय महिलाओ को कांग्रेस की सदस्यता प्रदान की और उन्हें संगठन में उचित सम्मान देने का भी आश्वासन दिया । कांग्रेस में शामिल होने वाले महिलाओं में मुख्य रूप से निशी शर्मा, पल्लवी बाली, कुलवंत कौर, जानवी, शमा, वंदना ठाकुर आदि को कांग्रेस की सदस्यता प्रदान की । बैठक में ब्लॉक अध्यक्षगण सेठपाल (रामपुर मनिहारान), नानू सिंह कश्यप (देवबंद), नवाब अली (नकुड), राजकुमार (गंगोह), पवन राना (पुवारका), मोहम्मद ग़ालिब (सरसावा),  नवीद खान (ननौता), अबरार राव (मुजफ्फराबाद), रिजवान (बलिया खेड़ी), अंकित (नागल), हाशिम चौधरी (सढ़ौली कदीम), एआईसीसी सदस्य चौधरी मुजफ्फर अली, पीसीसी सदस्यगण मेहरबान आलम, अशोक सैनी, राहत खलील, धर्मवीर जैन, नरेंद्र शर्मा, अक्षय चौधरी, दुष्यंत राणा, इमरान कुरेशी, सतपाल बर्मन, सुखविंदर कौर, धर्मपाल जोशी, चेतन लाल, पवन मौर्य, सचिन कंबोज, के अलावा पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, पूर्व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, नितिन शर्मा, मधु सहगल, शाजिया नाज, उपमा सिंह, योगी बीरसैन उपाध्याय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सोनू पठान, प्रीतम सैनी, सचिन कंबोज, शाह आलम अंसारी, मोहम्मद इनाम सतीश कश्यप सुफियान शहजाद उस्मानी सुकांत कपिल रफत अब्बासी ओमपाल सिंह आदित्य सिंह राजकुमार सैनी भूपेंद्र सैनी मोहनलाल शर्मा कार्तिक राना नीरज कपिल हरविंदर सिंह राणा  नसीब खान राकेश वर्मा राहुल गुलफाम अंसारी सागर राणा शिव कुमार राणा मनोज शर्मा मोहम्मद इनाम इरफान आदि शाहिद बड़ी संख्या में कोग्रेशन उपस्थित रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अपने हक की लड़ाई को संगठित रहे व्यापारी वर्ग -मनोज सिंघल