Ticker

6/recent/ticker-posts

कंपनी बाग गेट पर लिखा जायेगा सुभाष चंद्र बोस गार्डन

  कंपनी बाग गेट पर लिखा जायेगा सुभाष चंद्र बोस गार्डन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- कंपनी बाग गेट पर सुभाष चंद्र बोस गार्डन लिखा जायेगा और दौड़ने के लिए बने टैªक के साथ-साथ बनी दीवार पर काकोरी काण्ड, शहीदों की गाथाएं बयान करती पेंटिंग उकेरी जायेंगी। स्मार्ट सिटी चेयरमैन अटल कुमार राय ने स्मार्ट सिटी के तहत कंपनी बाग में कराये जा रहे कार्यो का भी निरीक्षण करते हुए ये निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि किसी स्थानीय स्वतंत्रा सेनानी के चित्रों के अलावा योगासन चित्र, जल व पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित स्लोगन तथा धूम्रपान व ड्रग्सरोधी नारे लिखे जाए और वाटर प्रूफ पेंट का प्रयोग किया जाएं ताकि चार पांच वर्ष तक वे यथावत रह सके। कंपनी बाग के दोनों गेट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने दोनों गेट पर सुभाष चंद्र बोस गार्डन लिखने के निर्देश दिए। उन्होंने टैªक के ऊंचा नीचा होने पर नाराजगी जताते हुए उसे समतल करने और बीच में पड़ने वाले मार्ग पर टाइलिंग कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को टैªक के बराबर से घास-फंूंस साफ कराने तथा मिट्टी को समतल कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तितली पार्क और रोज गॉर्डन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्थान-स्थान पर संकेतक लगवाने के निर्देश दिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन