Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व चार्टेड एकाउंटेट दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब ने सी0ए0को किया सम्मानित

विश्व चार्टेड एकाउंटेट दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब ने सी0ए0को किया सम्मानित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-विश्व चार्टेड एकाउंटेट दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल के सदस्यों ने नव लायन वर्ष 2025-26 पर  सी0ए0को सम्मानित किया गया।

मंगलवार हुए एक कार्यक्रम में लायन्स क्लब इंटरनेशनल मंडल 321 सी-1 के मंडलाध्यक्ष पी0 एम0 जे0 एफ0ला0 विनय सिसोदिया के कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के वरिष्ठ सी0ए0 डी0एस0 जुनेजा, सी0ए0गगनदीप सिंह, सी0ए0कवर दीप सिंह को माल्यार्पण कर एवं मंडल से प्राप्त सम्मान पत्र देकर समानित किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ सी0ए0 एवं लायन सदस्य डी0 एस0 जुनेजा ने बताया कि देश के सबसे पुराने पेशेवर संस्थानों में से एक, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल 1 जुलाई को सीए दिवस मनाया जाता है।भारत की संसद द्वारा 1949 में स्थापित,आईसीएआई दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लेखा और वैधानिक निकाय है। वहीं भारत का राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है। दुनिया भर में आईसीएआई और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लगभग 2.5 लाख सदस्यों को सम्मानित करने के लिए प्रतिवर्ष सीए दिवस मनाया जाता है।क्लब के अध्यक्ष ला0संजय लूथरा एवं सचिव मंजीत सिंह ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट को भारत में सबसे सम्मानित और महान व्यवसायों में से एक माना जाता है। सीए हमारे देश के आर्थिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय लूथरा,सचिव मंजीत सिंह,कोषाध्यक्ष अमित शर्मा,संजय भसीन,चरणजीत सिंह,संजीव शर्मा,मो0कैफ आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की जनजागरूकता रैली को मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना