Ticker

6/recent/ticker-posts

सात विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी का पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम,ल 01अगस्त से होगा शुभारंभ- अब्दुल वाहिद

सात विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी का पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम,ल 01अगस्त से होगा शुभारंभ- अब्दुल वाहिद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत दलित अल्पसंख्यक पिछड़ों को जागरूक किया जाएगा इसके लिए पार्टी हाई कमान से कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है और 1 अगस्त से जनपदवार पंचायत आयोजित की जाएगी। 

जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद अंबाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा प्रदेश अध्यक्ष  श्याम लाल पाल द्वारा  कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार  जनपद की सातों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का "पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम" आगामी 1 अगस्त से शुरू किया जाएगा।  PDA जन पंचायत कार्यक्रम के प्रभारी एवं मुख्य अतिथि   विधान परिषद सदस्य  किरणपाल कश्यप रहेंगे जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने बताया कि इस जन पंचायत के माध्यम से पार्टी जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेगी, जागरूकता फैलाएगी और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के सशक्तिकरण पर चर्चा करेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्ग 01 अगस्त नकुड ,2 अगस्त रामपुर मनिहारान ,3 अगस्त बेहट ,4 अगस्त सहारनपुर देहात ,5 अगस्त देवबंद, 6 अगस्त महानगर सहारनपुर,07 अगस्त  गंगोह मैं आयोजित होगा। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहीद सभी विधानसभा अध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरी तैयारी करें। महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी ने कहा की महानगर में होने वाली PDA पंचायत कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ता सफल करने में जुड़ जा बैठक को पूर्व विधायक मनोज चौधरी सपा प्रदेश सचिन मजहिर राणा सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी साजिद पूर्व मंत्री लियाकत अली पूर्व मंत्री विनोद तेजियां जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी चौधरी अब्दुल गफूर गंगोह विधानसभा अध्यक्ष राजेश शर्मा रामपुर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार घटडा बेहट विधानसभा अध्यक्ष राजिब अली सहारनपुर देहात विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी सहारनपुर देहात विधायक प्रतिनिधि हैदर अली बेहट विधायक प्रतिनिधि फरहान खान महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महजबी खान जिला उपाध्यक्ष अच्छन यादव महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तकीम राणा विशाल यादव आदि ने संबोधित किया बैठक में  हसीन कुरैशी सतीश कुमार महेंद्र पाल राकेश मोहम्मद इस्लाम शाहिद मंसूरी चौधरी जुमला सिंह कटार सिंह मोहम्मद वसीम साकिब राव अकरम जुबेदा राणा मोहम्मद शाहिद अयाज उस्मानी महफूज मोहम्मद आफताब आदि मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल्ला की संचालन ल जिला उपाध्यक्ष अच्छन यादव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इंटर हाउस लूडो प्रतियोगिता कक्षा दो की साँची क्यारे प्रथम