इंटर हाउस लूडो प्रतियोगिता कक्षा दो की साँची क्यारे प्रथम
रिपोर्ट मनोज कश्यप
देवबंद-द दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा एक और दो केविद्यार्थियों के लिए एक रोचक इंटर- हाउस लूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसप्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रो में खेल भावना टीम वर्क और रणनीतिक सोच को बढ़ावादेना था। प्रतियोगिता में विद्यालय के पांचो हाउस -एक्वा, दिव्यम, एरिस, टेरातथा इग्निस - के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रत्येक हाउस से चुनिंदाविद्यार्थियों की टीमें बनाई गई, और लूडो के विभिन्न भागोमें उन्हें एक दूसरे से मुकाबला करने का अवसर मिला। छात्रों ने नियमों का पालन करते हुए अनुशासित और उत्साहीतरीके से खेल में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में उत्साह देखते ही बनताथा। सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक गण छात्रों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। अंत में एक्वा हाउस से कक्षा दो की सांची क्यारे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थानप्राप्त किया । दिवम् हाउस से कक्षा दो के पर्व जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कियाव इग्निस हाउस से कक्षा दो के मौहम्मद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा विजेताछात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी ने छात्रों को बधाईदेते हुए और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक विकास और आपसीसहयोग की भावना को मजबूत करती है उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की औरभविष्य में और भी ऐसे आयोजन करने की घोषणा की।
0 टिप्पणियाँ