Ticker

6/recent/ticker-posts

14 जुलाई को राजकीय आईटीआई में आयोजित होगा रोजगार मेला

14 जुलाई को राजकीय आईटीआई में आयोजित होगा रोजगार मेला

15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रशिक्षार्थियों को दिए जाएंगे नियुक्ति पत्र

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जनपद 15 जुलाई 2025 को विश्व युवा कौशल दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर 14 व 15 जुलाई को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन 14 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा (स्वराज), हीरो मोटोक्रॉप लि0, कोटैक महेन्द्रा लाईफ इनसोयरेन्स कम्पनी लि0, शिवम ऑटो लि0 सिडकुल, सी0आई0ई0एल एचआर सर्विसेज प्रा0लि0, भारत फाइनेस इनकलूजन लि0 आदि 20 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 15 जुलाई को आयोजित विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम में रोजगार मेले में चयनित 11 प्रशिक्षार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति-पत्र दिये जायेेगें।रोजगार मेले में दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण एवं डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी एवं अन्य बेरोजगार युवक एवं युवतियां प्रतिभाग कर रोजगार का लाभ प्राप्त कर सकते है।

                 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांवड़ व्यवस्था विवरण पत्रिका का लोकार्पण