Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता के लिए मौहल्ला समितियां और अधिक सक्रिय हों- नगरायुक्त

स्वच्छता के लिए मौहल्ला समितियां और अधिक सक्रिय हों- नगरायुक्त

नगरायुक्त ने किया मौहल्ला समितियों एवं आरडब्लयूए प्रतिनिधियों से संवाद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगरायुक्त शिपू गिरि ने कहा है कि हर शहरी की पहचान उसके शहर से होती है, यदि हमारा शहर साफ-सुथरा और स्वच्छ होगा तो हमारी पहचान भी अलग होगी। उन्होंने मौहल्ला समितियों से और अधिक सक्रिय होकर शहर को स्वच्छता में और आगे लाने की अपील की।  

नगरायुक्त शिपू गिरि महानगर को संवारने तथा और अधिक स्वच्छ बनाने के लिए जनमंच में मौहल्ला समिति एवं रेजिडेंट एसोसियेशन के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वच्छता के मानकों को आधार बनाकर रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसियेशनों (आरडब्लयूए) के मध्य प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम तो अपना कार्य करेगा ही लेकिन यदि मौहल्ला समितियां और आरडब्लयूए सक्रियता के साथ स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करें तो डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान और अधिक प्रभावी बन सकेगा। उन्होंने पार्को के रखरखाव में भी मौहल्ला समितियों और आरडब्लयूए से सहयोग की अपेक्षा की।
अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने कहा कि आरडब्लयूए अपने स्तर पर कूडे़ को कम्पोस्ट में परिवर्तित कर कूड़ा प्रबंधन में मददगार हो सकती हैं। उन्होंने अनेक आरडब्लयूए का उदाहरण देते हुए बताया कि उनके स्तर पर कूडे़ से कम्पोस्ट बनाकर अपने उपवनों और गमलों में उसका उपयोग किया जा रहा है। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.प्रवीण शाह ने कहा कि शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में अभी काफी काम किया जाना बाकि है। उन्होंने लोगों से ‘मेरा कूड़ा-मेरी जिम्मेदारी’ को अपनाने का आह्वान किया। मौहल्ला समितियों की ओर से पंडित अनिल कोदण्ड, राजेन्द्र पाण्डेय तथा गुलशन खां ने जहां निगम के स्वच्छता अभियान की सराहना की वहीं ग्रीन पार्क कॉलोनी के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने शहर में पुलिस की तरह स्थान-स्थान पर अधिकारियों के नाम व नंबर लिखवाने का सुझाव दिया। वार्ड 58 के राजेश जैन ने स्वच्छता के साथ अतिक्रमण हटवाने का सुझाव दिया। कुछ प्रतिनिधियों ने प्लाटों में कूड़ा डालने वालों के चालान कराने पर जोर दिया। कार्यक्रम में मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व अनेक सफाई निरीक्षक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद