Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात चोरों म़्हाड़ी में लगे दानपात्र का ताला तोड़कर करीब 8 हज़ार रुपये नक़द ले उड़े

अज्ञात चोरों म़्हाड़ी में लगे दानपात्र का ताला तोड़कर करीब 8 हज़ार रुपये नक़द ले उड़े

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-गांव लतीफ़पुर में ग़ोगा जाहरवीर जी की म़्हाड़ी एक बार फिर चोरी की वारदात का शिकार बन गई। अज्ञात चोरों ने म़्हाड़ी में लगे दानपात्र का ताला तोड़कर करीब 8 हज़ार रुपये नक़द उड़ा लिए।

गुरुवार को सेवादार मुकेश कुमार के मुताबिक़ रात क़रीब साढ़े आठ बजे जब उन्होंने देखा कि म़्हाड़ी  पर लगी लाइट बंद थी। तो तभी उन्हें शक हो गया। क़रीब जाकर देखा दानपात्र टूटा पड़ा था और नकदी ग़ायब थी।सेवादार ने बताया कि इससे पहले भी दो बार चोरी की वारदात हो चुकी है। घटना के बाद पूर्व प्रधान योगेश कुमार, राकेश शर्मा, सोनू शर्मा, रवि पांचाल, राजपाल कश्यप, मोहनलाल शर्मा, पहल सिंह, विनोद राणा सहित कई ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। उन्होंने जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की है।  ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों ग़ोगा जी की यात्राएं चल रही हैं। ऐसे माहौल में पवित्र स्थल पर चोरी होना आस्था और अमन दोनों के लिए बड़ी चुनौती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वक्फ बोर्ड के दुकानदारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बदर्षत नही किया जाएगा-पूर्व चेयरमेन नोमान मसूद