सेवानिवृत्त हुए तीन होमगार्ड्स सुरक्षा कर्मियों को एसडीएम एवं कोतवाली प्रभारी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर दी विदाई
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कोतवाली में आयोजित विदाई कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए तीन होमगार्ड्स सुरक्षा कर्मियों को एसडीएम एवं कोतवाली प्रभारी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
गुरुवार को कोतवाली परिसर में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अपने कार्यभार से सेवानिवृत्त हुए व एसडीएम की सुरक्षा में तैनात रहे सीक्यूएम महेश कुमार सैनी एवं होमगार्ड जोगेंद्र कुमार सैनी, पीआरडी के जवान ब्रह्म सिंह के अपनी अपनी सेवा से निवृत्त होने पर एसडीएम डॉ पूर्वा शर्मा ने उन्हें फूल मालाएं व स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हुए होमगार्ड के तीनों जवानों ने लगन मेहनत व ईमानदारी के साथ जनसेवा करते हुए अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। इनके विभाग के अन्य साथियों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने दायित्व का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में होमगार्ड साथियों ने भी तीनों होमगार्ड्स को मालाएं पहनाकर भावभीनी विदाई दी है। इस दौरान कोतवाली स्टाफ व होमगार्ड उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ