जीआईएस सर्वे आपत्तियों के निस्तारण की नगरायुक्त करेंगे हर रोज समीक्षा
नगरायुक्त ने टैक्स विभाग में हर पटल पर बैठकर की कार्य की समीक्षा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगरायुक्त शिपू गिरि जीआईएस सर्वे आपत्तियों के निस्तारण की हर रोज स्वयं समीक्षा करेंगे। आपत्तियों के निस्तारण के काम में तेजी लाने के लिए टैक्स विभाग के सभी अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज दोपहर करीब डेढ़ घण्टे तक टैक्स विभाग का गहन निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक पटल पर जाकर लिपिकों के कामकाज की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने पाया कि कार्य तो हो रहा है लेकिन उसमें अपेक्षित तेजी नहीं है। एक साधारण रजिस्टर में दर्ज आपत्तियों सम्बंधी जानकारी को उन्होंने तिथि, वार्ड, जोनवार सहित पूरे विवरण के साथ व्यवस्थित ढंग से दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी फाइलें ई-ऑफिस पर करने पर जोर दिया और ई-ऑफिस के कार्य में भी तेजी लाने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं लिपिकों से पूछा कि किसके पास कितनी आपत्तियों आयी हैं और कितनी निस्तारित की गयी हैं। आपत्तियां किस स्तर पर कितनी पैंडिंग हैं, इसकी सही जानकारी विभाग द्वारा न देने पर नगरायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने टैक्स विभाग के सभी अधिकारियों को उनके पास आने वाली आपत्तियों में से कम से कम दस प्रतिशत आपत्तियां स्वयं निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टैक्स विभाग के अधिकारियों को अपने स्तर पर भी आपत्ति निस्तारण कार्य की समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा कि कल से हर रोज वह स्वयं आपत्तियों के निस्तारण की समीक्षा करेंगे। उन्होंने आपत्तियों के निस्तारण का ऑपरेटिंग सम्बंधी कार्य ऑपरेटरों के बीच भी वितरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगरायुक्त पी के यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति महेश्वरी व कर अधीक्षक सुधीर शर्मा और सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।-
0 टिप्पणियाँ