मंगल बाजार में वेण्डरों का स्थल सत्यापन करेगा निगम
आवंटित स्थल पर अनुपस्थित वेण्डर का आवंटन होगा निरस्त
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मेला स्थल पर निगम द्वारा विकसित मंगल बाजार में वेण्डरों के स्थल सत्यापन का सर्वे मंगलवार से शुरु किया जायेगा। अपने आवंटित स्थल पर जो वेण्डर नहीं मिलेगा, या जिन्होंने अपना स्थल किसी और को आगे दे दिया है ऐसे वेण्डरों का आवंटन निरस्त किया जायेगा और उसे दोबारा स्थल आवंटन नहीं किया जायेगा।
कर निर्धारण अधिकारी/अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा सर्वे के लिए टीमें गठित की जा रही हैं। उन्होंने वेण्डरों से कहा है कि वे स्थल आवंटन के लिए किसी के बहकावे में न आएं और न ही निगम के नाम पर किसी को अवैध रुप से पैसा दें। उल्लेखनीय है कि रायवाला, प्रताप मार्किट, नेहरु मार्किट आदि बाजारों में मंगल बाजार लगने से शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। जिससे निजात पाने के लिए महापौर व नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा मेला गुघाल स्थल पर मंगल बाजार विकसित कर वेण्डरों को अस्थायी रुप से स्थान आवंटित किये गए थे। आवंटित स्थलों पर नंबरिंग कर वेण्डरों को जनमंच में पारदर्शिता के साथ टोकन प्रदान किये गए थे। जो वेण्डर किन्हीं कारणों से उस समय टोकन नहीं ले पाये थे उन्हें बाद में उपलब्ध स्थान के अनुसार स्थल आवंटित करते हुए टोकन दिए गए थे। सुधीर शर्मा ने बताया कि अभी ऐसे कुछ वेण्डर जो उस समय टोकन नहीं ले पाये थे, वे उपलब्ध स्थान पर बैठकर अपना व्यापार कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे वेंडरों से कहा है कि वे अपने उसी स्थान पर बैठे रहे, निगम द्वारा मंगलवार से शुरु कराये जाने वाले सर्वे के दौरान उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्व में आवंटित अपने स्थल पर जो वेण्डर नहीं मिलेगा, या जिन्होंने अपना स्थल किसी और को आगे दे दिया है ऐसे वेण्डरों का आवंटन निरस्त किया जायेगा और उसे दोबारा स्थल आवंटन नहीं किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ