Ticker

6/recent/ticker-posts

लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर किया गया डॉक्टरों का सम्मान

लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर किया गया डॉक्टरों का सम्मान

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल के सदस्यों ने नव लायन वर्ष 2025-26 के प्रथम दिन पर कई चिकित्सकों को सम्मानित किया। लायन्स क्लब इंटरनेशनल मंडल 321 सी-1 के मंडलाध्यक्ष पी0एम0जे0एफ0विनय सिसोदिया के कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ0विक्रांत मेहंदीरत्ता, डॉ0मानसी मेंदीरत्ता,डॉ0राजेश नारंग,डॉ0मुदित नारंग को माल्यार्पण कर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय लूथरा व सचिव मनजीत सिंह  ने कहा कि दरअसल, एक जुलाई को ही डॉक्टर्स डे मनाने की खास वजह यह है कि ये दिन महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय (Doctor Bidhan Chandra Roy) की जयंती के साथ-साथ उनकी पुण्यतिथि का भी प्रतीक है। डॉ0 को भगवान का रूप कहा जाता है।कोरोना काल में भी बीमार व्यक्तियों का जीवन बचाने में जिस प्रकार से डॉक्टरों ने अपने जीवन व परिवार की परवाह न करते हुए इस भयंकर महामारी में सेवा की है उसकी तुलना नहीं की जा सकती।रात व दिन,खाने पीने की परवाह न करते हुए मरीजों की जान बचाने में कई डॉ0 ने अपना जीवन भी दान कर दिया।हम उनकी इस अमूल्य सेवा को नमन करते हैं।इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय लूथरा,सचिव मंजीत सिंह,कोषाध्यक्ष अमित शर्मा,डी0एस0जुनेजा,शीतल टंडन,संजय भसीन, चरनजीत सिंह,सुनील पुरी, आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

छात्रा का मोबाइल पर झपट्टा मारने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार