दुगचड़ी पुल पर कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भीषण टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत।
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- देवबंद में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब उत्तराखंड के थाना झबरेड़ा क्षेत्र के गांव सुसाड़ा निवासी 30 वर्षीय अंकुश पुत्र झनक अपनी कार से देवबंद आ रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जैसे ही अंकुश की कार दुगचाडी पुल के पास पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अंकुश की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।युवक की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हादसे वाले क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
0 टिप्पणियाँ