Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्धन महिलाओं को बांटे कपड़े

 निर्धन महिलाओं को बांटे कपड़े

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-मोहल्ला पठानपुरा स्थित एक सभागार में जामिया तुल कुदसिया शिक्षा समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निर्धन महिलाओं को कपड़ों सहित अन्य सामान का वितरण किया गया।

समिति सचिव कारी आमिर उस्मानी ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा से बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं है। डायरेक्टर मुकीब अब्बासी ने कहा कि समिति की यह कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदों की सेवा की जा सके। इस मौके पर असलम, जैनुल, शहजाद कासमी, लईक अंसारी, वाजिद मलिक, जैनुल आबदीन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मानव कल्याण मंच ने किया आर्थिक रूप से कमजो