बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान ने हर व्यक्ति को बराबरी और सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया- मिठाई लाल वर्मा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- वर्तमान सरकार संविधान के मूल सिद्धांतों से खिलवाड़ कर रही है और दलितों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों के अधिकारों का खुलेआम हनन कर रही है।
अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को जो संविधान दिया, वह हर व्यक्ति को बराबरी और सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। लेकिन भाजपा सरकार लगातार संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। समाजवादी पार्टी ने जब संविधान बचाओ आंदोलन चलाया, तो सरकार को पीछे हटना पड़ा। मिठाई लाल वर्मा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जानबूझकर दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग को परेशान कर रही है, उनके अधिकार छीन रही है। लेकिन अब यह अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में यह वर्ग भाजपा सरकार को वोट के माध्यम से करारा जवाब देगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अभी से ही 2027 के चुनाव की तैयारी में जुट जाएं ताकि समाजवादी पार्टी एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता में लौटे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सके।
0 टिप्पणियाँ