Ticker

6/recent/ticker-posts

चेन्नई मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर के 07 किकबॉक्सिंग खिलाड़ी हुए रवाना

चेन्नई मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए सहारनपुर के 07 किकबॉक्सिंग खिलाड़ी हुए रवाना

क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा ने किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों का फूलमालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-चेन्नई मे आयोजित होने वाली राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहारनपुर के 07 किकबॉक्सिंग खिलाड़ी रवाना हो गए। चेन्नई के लिए रवाना होने से पूर्व खिलाड़ियों का क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा के द्वारा स्वागत कर शुभकामनाएं दी गई।

किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के अध्यक्ष अजय कुमार व सचिव मनोज प्रजापति ने बताया की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन चेन्नई में 27 से 31 अगस्त 2025 तक नेहरू इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। जिसमे कई राज्यों के खिलाडी भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता मे सहारनपुर के समीर कुमार धूलीयान, आदर्श, विभोर, गगन, सोनिया, जानवी व शिवांशी अपने अपने वर्गाे मे प्रतिभाग कर उत्तर प्रदेश टीम की किकबॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम मे क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा ने किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों का फूलमालाओं से स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा ने कहा कि में इन खिलाड़ियों से अपेक्षा करता हूॅ कि राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे। चेन्नई के लिए रवाना होने से पूर्व किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों को सहारनपुर मंडल ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, अन्तरराष्ट्रीय रेफरी सोनू सैनी, शिवनन्दन, सन्नी कुमार, बृजेश कुमार, आदेश कुमार, प्रदीप शर्मा, रमा आर्य, मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी,अजय कुमार, मनोज प्रजापति, भूपेन्द्र गुप्ता, लखन कुमार आदि ने शुभकामनाएं देकर खुशी व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

80 वर्षीय वृद्धा की गला रेतकर हत्या, गांव में सनसनी