कुरैशी समाज के लोगों अपने बच्चो की तालीम पर खास जोर देना होगा- डॉ युसुफ कुरैशी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उ.प्र. के अध्यक्ष डॉ युसुफ कुरैशी सहारनपुर के जिला अध्यक्ष इमरान कुरैशी के ढोली खाल स्तिथ निवास पर तशरीफ़ लाए। ओर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई इस मौके पर डॉ युसुफ कुरैशी ने जिले के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कुरैशी नेता हाजी अहसान कुरैशी (बेहट) ने की एवं सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
ऑल इंडिया जमियतुल कुरैश उ.प्र. के अध्यक्ष डॉ युसुफ कुरैशी ने कहा कि मैं आप लोगों से यह उम्मीद करता हूं की आप सभी कुरैशी समाज की तरक्की में पूरा योगदान करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि कुरैशी समाज में तालीम को लेकर खास जोर देना होगा और एजुकेशन के जरिए समाज को IAS,IPS, ADVOCATE, DOCTORS जैसे ओहदे पर जाने का काम किया जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष इमरान कुरैशी ने कहा कि सभी बिरादरी के पदाधिकारी को एक जुट होकर जिले में कुरैशी समाज की जो समस्याएं हैं उनको जल्द से जल्द दूर करने का काम किया जाएगा।जिले के नवनियुक्त पदाधिकारी में -इकराम कुरैशी लाला, इफ्तिखार अहमद,हाजी अमानत कुरैशी ,मोहम्मद शाहिद कुरैशी को जिला उपाध्यक्ष चुना गया वही जिला महासचिव अफाक कुरैशी बनाए गए मोहम्मद ताबिश एडवोकेट को-जिला कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी गई अरसालान सालिक को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया महफूज कुरैशी -गंगोह नगर अध्यक्ष, शरब कुरैशी- देवबंद नगर अध्यक्ष ,सरफराज कुरैशी - नकुड नगर अध्यक्ष ,रईस अहमद कुरैशी -रामपुर मनिहारान नगर अध्यक्ष,मोहम्मद जीशान कुरैशी- बेहट नगर अध्यक्ष,हाजी अकबर कुरैशी- ननौता नगर अध्यक्ष,लियाकत अली कुरैशी- चिलकाना नगर अध्यक्ष ,उमर कुरैशी- स0पुर महानगर अध्यक्ष,सलीम कुरैशी- जिला सचिव,मास्टर नजीर कुरैशी- जिला सचिव, आरिफ कुरैशी- जिला सचिव ,चौधरी नौशाद कुरैशी- जिला सचिव, बिलाल अहमद कुरैशी- जिला सचिव, एहसान कुरैशी -जिला सचिव, मूसा कुरैशी -महानगर उपाध्यक्ष, मोबिन कुरैशी -महानगर सचिव बनाया गया इस मौके पर चौधरी वसीम कुरेशी, चौधरी ज़ुबैर कुरैशी , चौधरी अताउर रहमान कुरैशी हाजी बाहर कुरैशी इकराम कुरैशी अकरम, कुरैशी जीशान , एवं कै सौ लोग प्रोग्राम में शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ