काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के समापन अवसर पर जनमंच सभागार में आयोजित हुए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
मंडलायुक्त कार्यालय से गांधी पार्क तक निकाली गई तिरंगा रैली
गांधी पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं शहीदों की तस्वीरों पर किए पुष्प अर्पित, हुआ राष्ट्रधुन का वादन
काकोरी ट्रेन एक्शन पर राजकीय अभिलेखागार के दस्तावेजों पर आधारित लगाई गयी ऐतिहासिक प्रदर्शनी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के समापन के अवसर पर मंडलायुक्त कार्यालय से घंटाघर होते हुए गांधी पार्क के लिए बाइक एवं साईकिल स्वारों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।
तिरंगा रैली को को मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी, नगर विधायक श्री राजीव गुंबर, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पश्चात गांधी पार्क में महात्मा गांधी एवं शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ तिरंगे रंग के 100 गुब्बारों को उडाकर किया गया। इसी के साथ पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया गया। इसके बाद सभी ने जनमंच सभागार में काकोरी शहीद स्मारक, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा। जनमंच सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा शहीद क्रांतिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों श्रीमती सुमित्रा, श्रीमती रानी देवी, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती कैलाशो देवी, श्रीमती कृष्णादेवी, सुश्री सुशीला को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं भारत की आन-बान-शान तिरंगे का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। विभिन्न अवसरों पर देश के लिए प्राण न्यौछार करने वाले सैनिकों के परिजनों रचना देवी, ममता देवी, राखी रानी, काजल राठी इत्यादी को भी सम्मानित किया। पदक विजेता कर्नल मधुर गोयल, ओनरेरी नायब सुबेदार सतीश कुमार, नायब सुबेदार भीम सेन, सिपाही विकास कुमार, सिपाही प्रदीप कुमार एवं ओमपाल तोमर को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ काकोरी ट्रेन एक्शन संबंधी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। स्पीक माईके के कलाकारों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित नाट्य प्रस्तिुति एवं आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तिुति की गयी। जनमंच परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा पंचायती राज विभाग द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन पर राजकीय अभिलेखागार के दस्तावेजों पर आधारित लगाई गयी प्रदर्शनी को सभी ने देखा एवं खूब सराहा। इस प्रदर्शनी के तहत काकोरी ट्रेन एक्शन का सम्पूर्ण इतिहास, एचआरए की गतिविधियां, क्रांतिकारियों के मूल हस्ताक्षर एवं ऐतिहासिक मार्मिक पत्र प्रदर्शित किए गये तथा काकोरी ट्रेन एक्शन से जुडे़ सभी क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी दी गयी। राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी ने कहा कि देश की आजादी के इतिहास पर प्रकाश डालकर काकोरी ट्रेन एक्शन करने वाले देशभक्तों के महत्व को बताया। उन्होने विकसित भारत में नवयुवकों की महत्वपूर्ण भूमिका को उल्लेखित किया। उन्होने अमर शहीद भगत सिंह के जज्बे को सलाम कर, सभी को देशभक्ति एवं राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा दी। महापौर डॉ0 अजय कुमार ने कहा कि आजादी का आंदोलन बहुत ही संघर्षपूर्ण था जिसमें देश के प्रत्येक वर्ग का सहयोग था। काकोरी ट्रेन एक्शन से देश में नई ऊर्जा का संचार हुआ। राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह की फांसी की सजा के भारत के स्वतंत्रता को प्रतिशोध की नई ऊर्जा मिली जिससे जगह-जगह पर अंग्रेजों के विरूद्ध नवयुवकों ने समाज में नई भावना का संचार किया। आज देशप्रेम की यह भक्ति सभी को प्रेरित करती है। नगर विधायक राजीव गुंबर ने क्रांतिकारियों और शहीदों की कुरबानियों को याद करने के साथ उनके परिवार को नमन करते हुए एवं काकोरी ट्रेन के इतिहास से परिचय कराते हुए कहा कि हमारे जनपद की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस गर्व से सभी जनपदवासियों को गौरवान्वित होना चाहिए। देश की आजादी लाखों कुर्बानियां के बाद मिली है। इसको संरक्षित कर देश को उतकृष्टता में पंहुचाना हम सभी का कर्तव्य है। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत की विरासत और संस्कृति को संरक्षित करने का कार्य किया है। यह हमें भविष्य बनाने में प्रेरणास्त्रोत का कार्य करेगा। हमारे बच्चों, युवाओं एवं जनसामान्य को शहीदों के त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री शीतल विश्नोई, उप जिलाधिकारी सदर श्री सुबोध कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप दुबे, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अमित त्यागी, डीसी एनआरएलएम श्री इन्द्रपाल सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, स्कूलों के छात्र एवं अध्यापकगण, स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीदों के परिवारजन, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री देवभास्कर पाण्डेय द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ