मेला गुघाल का 3 करोड़ 53 लाख 38 हजार आय का बजट पेश
एक करोड़ 24 लाख 45 हजार का व्यय बजट भी रखा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित नगर निगम कार्यकारणी की बैठक में आज मेला गुघाल का तीन करोड़ 53 लाख 38 हजार आय तथा एक करोड़ 24 लाख 45 हजार व्यय का बजट पेश किया गया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मेले के व्यय में करीब 40 लाख की वृद्धि की गयी है।
बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारणी के 06 नवनिर्वाचित पार्षदों को महापौर डॉ. अजय कुमार द्वारा शपथ दिलायी गयी। कार्यकारणी द्वारा पार्षद मयंक गर्ग को सर्व सम्मति से उपसभापति चुना गया। महापौर ने उपसभापति मयंक गर्ग का माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया और बधाई दी। पार्षद दिग्विजय चौहान का भी पार्षद दल नेता के रुप में माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में शुरु हुई बैठक में नवनिर्वाचित पार्षद मंसूर बदर, मयंक गर्ग, कु.ज्योति अग्रवाल, अभिषेक सिंह उर्फ टिंकू अरोड़ा,सुलेख चंद व आरती को महापौर ने शपथ दिलायी और माल्यार्पण कर सभी का स्वागत किया गया। उसके बाद उपसभापति का चुनाव हुआ।बैठक में लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने तीन करोड़ 53 लाख 38 हजार आय तथा एक करोड़ 13 लाख 66 हजार व्यय का बजट पेश किया गया। जिसमें कार्यकारणी समिति ने मेले को भव्य बनाने के लिए 10 लाख 77 हजार व्यय की वृद्धि के साथ बजट पारित किया। इस प्रकार एक करोड़ 24 लाख 45 हजार व्यय का बजट पारित किया गया। बजट में मेले में स्वच्छता के लिए 18 लाख रुपये की व्यवस्था की गयी हैं। बताया गया कि 150 कर्मचारी बावर्दी 24 घण्टे सफाई के लिए तैनात रहेंगे। मेले में बड़ी स्क्रीन भी लगायी जायेगी ताकि चलते-फिरते लोग पूरे मेले का आनंद ले सकें। कार्यकारणी समिति ने ठेकेदार से दुकानदारों को दी जाने वाली बिजली की दरों को कम करने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि मेले में कोई भी कार्यक्रम ऐसा न आयोजित किया जाए जिसे लोग परिवार सहित न देख सकें। यह भी निर्देशित किया गया कि बैरिकेटिंग ऐसे लगायी जाए कि सड़कों को खोदना न पडे़। मेले को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित और सहारनपुर की पहचान के लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए भी अलग से बजट की व्यवस्था की गयी। मेले में एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देने तथा स्वयं सहायता समूह आदि के लिए 40 दुकाने आरक्षित रखने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में कार्यकारणी सदस्यों ने वार्डो से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के साथ जीआईएस सर्वे सम्बंधी भी कुछ सुझाव दिए। बैठक में अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष तथा कार्यकारणी के अन्य पार्षद सदस्यों में राजेंद्र सिंह कोहली, दिग्विजय चौहान, अनुज जैन, संजय सैनी व शबाना प्रवीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ