Ticker

6/recent/ticker-posts

शनिदेव मंदिर में बीती रात ताले तोड़कर कर,बैटरी, इनवर्टर, ई-स्टेबलाइजर और एम्प्लीफायर समेत हजारों रुपये का सामान ले उड़े चोर

शनिदेव मंदिर में बीती रात ताले तोड़कर कर,बैटरी, इनवर्टर, ई-स्टेबलाइजर और एम्प्लीफायर समेत हजारों रुपये का सामान ले उड़े चोर

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-अध्याना रोड स्थित साईं धाम कॉलोनी के शनिदेव मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर बैटरी, इनवर्टर, ई-स्टेबलाइजर और एम्प्लीफायर समेत हजारों रुपये का सामान ले उड़े।

मंदिर के पुजारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि बीती रात में चोर मंदिर का ताला तोड़कर भीतर घुसे और कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह पूजा पाठ व सफाई के लिए पहुंचे तो मंदिर का टूटा ताला और कटे हुए सीसीटीवी तार देखकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। पुजारी ने थाने में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वारदात से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम का कहना है कि प्रकरण में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वोट चोरी के साजिश के बाद बनी मोदी सरकार अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है- संदीप सिंह राणा