मेला गुघाल के तीन करोड़ 53 लाख आय के बजट को बोर्ड की झंडी
व्यय बजट में साढे़ चार लाख की और बढ़ोत्तरी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में आज जनमंच सभागार में नगर निगम बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मेला महाड़ी व मेला गुघाल का 03 करोड़ 53 लाख 38 हजार रुपये की अनुमानित आय तथा एक करोड़ 28 लाख 93 हजार पांच सौ रुपये का अनुमानित व्यय का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया।
लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी ने बजट प्रस्तुत किया। कार्यसमिति में पारित किये गए अनुमानित व्यय एक करोड़ 24 लाख 43 हजार पांच सौ रुपये में साढे़ चार लाख रुपये की और वृद्धि की गयी। यह वृद्धि मेले में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था एवं विभिन्न स्थानों पर लगाये जाने वाली बड़ी एलईडी के लिए की गयी है। कार्यकारणी में पारित बजट में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरों के लिए साढे़ चार लाख रुपये की व्यवस्था की गयी थी जिसे बढ़ाकर नौ लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 30 लाख रुपये, निर्माण कार्य, शौचालय, बैरिकेटिंग व पेचिंग आदि के लिए पांच लाख रुपये, मेला गुघाल में सांस्कृतिक पंडाल व मेला महाड़ी पर समस्त प्रकाश व्यवस्था के लिए आठ लाख रुपये तथा मेला स्वच्छता के लिए 18 लाख रुपये की व्यवस्था रखी गयी है। इसके अलावा वर्ष 2025-26 के लिए गृहकर-जलकर के बिलों में वर्तमान मांग पर 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन व ऑफ लाइन टैक्स जमा कराने पर महापौर द्वारा पूर्व में की गयी 15 प्रतिशत की छूट पर भी सदन द्वारा सर्व सम्मति से मुहर लगायी गयी।विधायकों एवं पार्षदों द्वारा वार्डो में सफाई कर्मियों की उपस्थिति को लेकर उठाये गए सवाल पर महापौर डॉ. अजय कुमार ने स्वास्थय विभाग को सभी सफाई कर्मियों की मोबाइल ऐप पर डियूटी के आने व जाने के समय की लोकेशन के साथ बायोमैट्रिक उपस्थिति लगाने की व्यवस्था एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण प्रभारी को एक सप्ताह के भीतर सेण्ट मेरी, आशा मॉडर्न व सोफिया स्कूल के आस पास पूरा अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए ताकि स्कूलों के छात्र-छात्राओं को आने जाने में कोई कठिनाई न हो।सभी पार्षदों ने महापौर को अधिकारिक रुप से मेला चेयरमैन और तीन वाइस चेयरमैन चुनने का अधिकार भी सर्व सम्मति से दिया। कुछ पार्षदों ने गोगा जी महाराज और उनकी माता बाछल को केंद्रित कर सांस्कृति कार्यक्रमों की श्रृंखला में उसे भी शामिल करने तथा मेले का गेट भव्य बनाने का सुझाव दिया। महापौर ने कहा कि जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाए, वें गरिमापूर्ण हों और ऐसे हों कि जिन्हें लोग परिवार के साथ देख सकें।लगभग तीन घंटे चली मैराथन चर्चा के बीच नगर विधायक राजीव गुंबर व रामपुर मनिहारान देवेंद्र निम सहित दर्जनों पार्षदों ने हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, सड़क निर्माण, जीर्ण-शीर्ण श्मशानों के सुधार, सफाई कर्मियों की वार्डो में उपस्थिति, मेला अवधि तक मंगल बाजार जुबली पार्क में स्थानांतरित करने, घुन्ना महेेश्वरी में खरीदी गयी जमीन का भूमि नामांतरण तथा जीआइएस सर्वे के बिल दो साल के स्थान पर एक साल का लेने,गोगा महाड़ी स्थल पर सभी 70 पार्षदों के नाम का बोर्ड लगवाने आदि विषयों सहित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने सभी प्रश्नों के उत्तर देते हुए पार्षदों की जिज्ञासाओं को शांत किया। विधायक राजीव गंुबर ने शहर के चौक फव्वारा या शहर के अन्य किसी प्रमुख चौराहे का परशुराम चौक के रुप में निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा। जिस पर महापौर ने कहा कि वह पहले से तय है, उसके लिए चौक को चिन्हित कर निर्माण कराया जायेगा। विधायक देवेंद्र निम ने अपने विधानसभा क्षेत्र की कॉलोनियों आवास विकास, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, पैरामाउण्ट, मवींकला, काशीराम आदि कॉलोनियों की जल निकासी सहित अनेक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जिस पर महापौर ने अधिकारियों को विधायक निम के सभी प्रस्तावों के सम्बंध में एक सप्ताह के भीतर आकलन कर अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे। संचालन सदन प्रभारी व सहायक नगरायुक्त जेपी यादव ने किया।
0 टिप्पणियाँ