Ticker

6/recent/ticker-posts

यह आज़ादी लाखों लोगों के बलिदान का फल है-चेयरपर्सन श्रीमती रेनू बालियान

 यह आज़ादी लाखों लोगों के बलिदान का फल है-चेयरपर्सन श्रीमती रेनू बालियान

देश हमारे लिए सर्वोपरि-अधिशासी अधिकारी श्रीमती सविता वर्मा 

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भव्य रैली का आयोजन किया गया।रैली में शामिल भारी जनसमूह के देशभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।

चेयरपर्सन श्रीमती रेनू बालियान,अधिशासी अधिकारी श्रीमती सविता वर्मा व चेयरपर्सन प्रतिनिधी-स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान की अगुआई में नगर पंचायत द्वारा भव्य रैली का आयोजन किया गया।चेयरपर्सन श्रीमती रेनू बालियान ने कहा कि यह आज़ादी लाखों लोगों के बलिदान का फल है।हम सभी को उन बलिदान करने वालों और अपनी आज़ादी का सम्मान करना चाहिए।अधिशासी अधिकारी श्रीमती सविता वर्मा ने कहा कि देश हमारे लिए सर्वोपरि है।चेयरपर्सन प्रतिनिधि-स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान ने कहा कि आज़ादी के मतवालों ने हमारी आज़ादी के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया और अंग्रेजों को भगाकर आज़ादी हासिल की।इस दौरान रविंद्र चौधरी, वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार, जलकल प्रभारी रोहित चौहान,नदीम अहमद,आफ़ताब मलिक,संदीप सैनी, अमित सैनी,नफ़ीस सैफ़ी आदि सभासद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियर कुराश प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर पहुंचे खिलाड़ी