क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोकतंत्र का महापर्व स्वतंत्रता दिवस
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-देश की आजादी की 79वीं वर्षगांठ के अवसर पर क्षेत्र में चारों ओर स्वतंत्रता दिवस की धूम मची रही जिसमें तमाम सरकारी व निजी संस्थानों में तिरंगा झंडा लहराकर शहीदों को याद किया गया।
मेन बाजार स्थित पुलिस थाने में थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह द्वारा झंडारोहण कर सलामी दी गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी से अनुशासित होकर देश के प्रति सेवा करने और अनुशासन में रहने की बात कही। इस दौरान एसआई महेश चंद, एसआई बीरबल सिंह, एसआई बनवारी लाल, एसआई मुनफेत अली, एसआई यशपाल सिंह, उपनिरीक्षक सुमन यादव व उपनिरीक्षक मंजू शर्मा समेत समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ब्लाक चौराहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में झंडारोहण करते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितिन कुमार ने कहा कि यह पर्व मात्र झंडा फहराने का पर्व नहीं बल्कि इससे देश को अनुशासित बनाकर समाज को तंदुरुस्त बनाए रखने का भी एक संकल्प है उन्होंने आजादी के मतवालों को नमन करते हुए सभी से अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा बनाए रखने की बात की। इस दौरान डॉक्टर विकास पाल एमडी, सूरज सिंह डॉ. डालसिंह, कमल सिंह राणा, सुरेश कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, डॉ. कविता व सुनीता समेत सहकर्मी उपस्थित रहे। खंड विकास कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रणव चौधरी द्वारा झंडारोहण कर शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जो वातावरण हम लोगों को प्राप्त हो रहा है उसके लिए वीर बलिदानियों का त्याग है जिसको कभी भुला नहीं जा सकता है। इस दौरान एडीओ पंचायत प्रवीण शर्मा, बालेश राठौर, सचिव नैनसिंह सैनी, जितेंद्र कुमार, प्रियांशु, अंबुज कुमार, तेजपाल व शुभेराम समेत आदि उपस्थित रहे। बस स्टैंड स्थित बिजलीघर में विद्युत कर्मी द्वारा झंडारोहण कर सलामी दी गई। इस दौरान टीजीटू सुनील कुमार, संदीप कुमार, श्याम पाल, साजिद, अंकुर कुमार, छोटा व विनय कुमार समेत आदि विद्युत कर्मी उपस्थित रहे। गागलहेड़ी रोड स्थित किसान सेवा सरकारी समिति पर सभापति मानसिंह सैनी द्वारा देश की शान तिरंगा झंडा फहराया गया। इस दौरान सचिव दलीप कुमार, मनमोहन सिंह, रविकांत, ओमपाल सिंह, वेदपाल सिंह, दीपक कुमार व पवन सैनी समेत आदि मौजूद रहे। गांव पहाड़पुर में भारतीय जन रक्षक आर्मी के कार्यालय पर जोगेंद्र सैनी व संदीप सैनी द्वारा झंडारोहण किया गया। स्टेट हाईवे नागल स्थित तेजस इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इससे पूर्व स्काउट के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बैंड की धुन पर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई और अतिथियों का सत्कार किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य हेमंत अरोड़ा, ज्योति सचदेवा, पूजा अरोड़ा, ऋतु कश्यप, रितिका समेत विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। सचिवालय ग्राम पंचायत बढ़ेडी पर ग्राम प्रधान श्रीमती संतोष देवी ने झंडारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान सचिव नैनसिंह सैनी, राशिद अली इदरीसी, राकेश पहलवान, फुरमान, इरफान पहलवान, संजय, कलीराम, विक्रांत चंवरवंशी, मिथुन व पंकज समेत आदि मौजूद रहे। भाटखेड़ी रोड स्थित ग्राम पंचायत सचिवालय नागल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवम प्रधान द्वारा तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मेन बाजार स्थित नागल उद्योग व्यापर मंडल के कार्यालय पर रमेश डावर व अध्यक्ष कपिल डावर द्वारा झंडारोहण किया गया। इस दौरान शिवम प्रधान, पोलु कश्यप, काक्का वर्मा, अमित गर्ग, मनमोहन सिंह, फखरुद्दीन अली, नवीन गर्ग, पंकज सैनी, बिजेंद्र प्रधान व अवधेश भाटिया समेत आदि मौजूद रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ेडी नंबर एक व प्राथमिक विद्यालय नंबर दो पर ग्राम प्रधान संतोष देवी, प्रतिनिधि राकेश पहलवान व पत्रकार एसडी गौतम द्वारा संयुक्त रूप से झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आगंतुकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान सुनील कुमार , विजय कुमार, अमित सागर, विवेक मल्होत्रा, अय्यूब अली, यास्मीन बेगम, निधि रानी, ममता त्यागी, सुनीता, रीता, रचना व रीना समेत आदि मौजूद रहे। भाटखेड़ी रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में वरिष्ट पत्रकार मनसब अली परवेज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया। इस दौरान मानसिंह सैनी, कपिल डाबर, फखरुद्दीन अली पप्पू, मोनू सैनी, मुरसलीन, तालिब, विनोद कश्यप, बीरसिंह, संजू कश्यप, गुड्डू, नोमान, अनिल व संजय समेत आदि आढ़ती मौजूद रहे। भाटखेड़ी रोड स्थित भारतीय किसान यूनियन रक्षक के केंद्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान ने झंडारोहण कर सलामी दी। गांव भाटखेड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस हर्षौल्लास मनाया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार, पत्रकार एसडी गौतम, प्रधानाध्यापिका राजकुमारी, स्वीटी नाहर, रेखा रानी, शालू मलिक, रूमन आर्य, शालू शर्मा, सोनम, वेदों व शरमा समेत आदि मौजूद रहे। गांव पुंडेन में प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान अंजू व प्रधान पति नरेश कुमार ने देश की शान तिरंगा झंडा फहराया। गांव खटोली स्थित चौधरी हरनाम सिंह पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधान जमील अहमद, बिट्टू त्यागी व प्रधानाचार्य अम्बर मौर्य ने संयुक्त रूप से झंडारोहण कर शहीदों को नमन किया गया। गांव ताजपुर मे ग्राम प्रधान मुशर्रफ अली के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। कस्बे की शिक्षण संस्था चौधरी कलीराम डिग्री कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, स्वामी रामकृष्ण परमहंस इंटर कॉलेज, नेशनल मॉडल इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज, सैनिक स्मारक इंटर कॉलेज समेत शिक्षण संस्थाओं में शिक्षार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर स्वतंत्रता दिवस की धूम मची रही। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चारों ओर बज रहे राष्ट्रगान व देशभक्ति के नारों से क्षेत्र गूंजता रहा।
0 टिप्पणियाँ