विश्व स्तनपान सप्ताह समारोह का ग्लोकल विश्वविद्यालय में भव्य आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय में विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर एच. एस. सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया,
कुलसचिव डॉ. शिवानी तिवारी ने उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया, श्री सय्यद निज़ामुद्दीन (एडिशनल प्रो-चांसलर), प्रो. (डॉ.) जॉन फिनबे (प्रो-वाइस चांसलर), एवं प्रो. अरुल वेंधन सैमुअल (प्राचार्य, स्कूल ऑफ नर्सिंग) ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर डॉ. वर्षा देवा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।कार्यक्रम के दौरान प्रो. डॉ. आरती कामथ और प्रो. डॉ. नित्या के. ने स्तनपान के महत्व पर अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली व्याख्यान दिए। तत्पश्चात एक ओपन डिस्कशन सेशन का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने जागरूकता विषयों पर विचार साझा किए।इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया:रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम टीम सुप्रिया, इक़रा, नुज़हत तथा द्वितीय टीम इशा ए., इशा पाल, जाविका गुप्ता विजेता रहीं।निबंध लेखन प्रतियोगिता में शेख नुज़हत प्रथम स्थान पर रहीं।पोस्टर प्रतियोगिता में अलीशा (पैरामेडिकल) ने प्रथम व इशिता (आयुर्वेद) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।रील प्रतियोगिता में मुदस्सिर पटेल प्रथम, तथा मारिया, इंशा, मिशाबा की टीम द्वितीय स्थान पर रही।क्विज प्रतियोगिता में कार्तिक गोयल व मनोहर की टीम प्रथम तथा अनम और सिद्धार्थ की टीम द्वितीय स्थान पर रही।क्रॉसवर्ड पज़ल एवं स्किट प्रतियोगिता में भी छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और समझ का प्रदर्शन किया।इस सफल आयोजन में डॉ. सुष्मिता, डॉ. चिंदु बी. एस., डॉ. ऋतु, डॉ. प्रतिभा फोगाट, डॉ. निकिता चंदेल, डॉ. शमा, डॉ. जुवैरिया इलियास, डॉ. अनम सुगरा, सुश्री फातिमा परवीन अक़ील, सुश्री अशृता, श्रीमती अंकिता एवं श्री जमिरुल इस्लाम सहित अनेक निर्णायकों, समन्वयकों और सहयोगियों ने अपनी अमूल्य भूमिका निभाई। उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण यह आयोजन अत्यंत सफल, प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।
0 टिप्पणियाँ