धागा बांधने का ही नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धता, पवित्रता और परमात्मा के साथ नजदीकी संबंध को अनुभव करने का दिन भी है-पूनम दीदी
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह- नामदेव पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व पर ब्रह्माकुमारी विष्वद्यिायल से आई दीदी ने अपने स्नेह व दिव्य विचारों से बच्चों व शिक्षकों और समस्त स्टाफ को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात पूनम दीदी ने शिक्षकों व छात्राओं ने अपने सहपाठीयो राखियाँ बांधीं तथा आपसी प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश दिया। पूनम दीदी ने रक्षा बंधन के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह पर्व केवल धागा बांधने का ही नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धता, पवित्रता और परमात्मा के साथ नजदीकी संबंध को अनुभव करने का दिन भी है। उन्होंने बच्चों को सच्चे जीवन मूल्यों, सदाचार और आत्म संयम का संदेश दिया। प्रबंधक पंकज राजपूत, प्रधानाचार्या रजनी राजपूत व वरिश्ठ अध्यापक अरविंद षर्मा गुरूजी ने पूनम दीदी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों को शुभकामनाएँ दीं। अंत में सभी छात्रों को मिठाई वितरित की गई और रक्षासूत्र बांधकर रक्षा, स्नेह और आत्मिक शक्ति का संदेश फैलाया गया। संचालन सोनाक्षी व राहिमा ने किया। इस अवसर पर नंदिनी माहेश्वरी, आराध्या गोयल, पर्व सिंघवाल, अग्रज शर्मा, कार्तिक सिंघल, राधिका शर्मा, इशप्रीत सिंह, अन्वी गोयल आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ