Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में निगम ने निकाली तिरंगा रैली

 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में निगम ने निकाली तिरंगा रैली

 महापौर ने झाडू लगाकर दिया स्वतंत्रता के साथ स्वच्छता का संदेश

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में नगर निगम द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से आज सुबह रेलवे स्टेशन से घण्टाघर तक एक तिरंगा रैली निकाली गयी। रैली को महापौर डॉ.अजय कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महापौर ने झाडू लगाकर स्वच्छता का भी संदेश दिया। स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.प्रवीण शाह सहित अनेक लोगों ने भी झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। इस बीच ‘भारत माता की जय‘, ‘विश्व विजयी तिरंगा प्यारा-झण्डा ऊंचा रहे हमारा’ आदि नारे गंूजते रहे। लहराते तिरंगों के साथ पूरे स्टेशन परिसर में उल्लास, राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीयता की गौरवधारा प्रवाहित होती रही। 

रेलवे स्टेशन पर तिरंगा रैली को सम्बोधित करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि तिरंगा मात्र एक झण्डा नहीं है। यह भारत की आज़ादी के लिए लड़े गए अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का प्रतीक है। यह देशभक्ति की प्रेरणा देता है और हमें लोकतंत्र, न्याय और समानता के मूल्यों को बनाए रखने की हमारी ज़िम्मेदारी की याद दिलाता है। यह हमें अपनी राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के दायित्व का भी बोध कराता है। उन्होंने लोगों से अपने परिवेश, अपने घर, दुकान-प्रतिष्ठान को साफ स्वच्छ रखने तथा प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करने का भी आह्वान किया। उन्होंने लोगों से स्वच्छता में सहारनपुर को नंबर वन लाने का संकल्प दिलाया।
महापौर ने हाथ में झाडू थामकर काफी दूर तक सड़क की सफाई की और स्वतंत्रता के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। रेलवे स्टेशन से शुरु हुई ये तिरंगा रैली राष्ट्रभक्ति के नारों के साथ अग्रसेन चौक, रेलवे रोड से होते हुए घण्टाघर पहुंच कर समाप्त हुई। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह ने तिरंगा रैली में शामिल आईटीसी मिशन सुनहरा कल के एनजीओ उमंग, फोर्स व स्पेस के सैकड़ों वालंटियर्स तथा शहर के अन्य गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की। रैली में मयंक पाण्डेय, मदन भारती, मौ.अर्श, शैली कपूर, गुलशन खां, राजेंद्र पाण्डेय, शेख सादिक, मसिउल हक, शादाब, निकेश, रकीब के अलावा विभिन्न मौहल्ला समितियों के पदाधिकारी शामिल रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वोट चोरी के साजिश के बाद बनी मोदी सरकार अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है- संदीप सिंह राणा