इनर व्हील ने किया जन्माष्टमी पर्व पर झूला सज्जा तथा मटकी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह दलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कॉलेज में इनरव्हील क्लब के तत्वाधान में जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में झूला सज्जा तथा मटकी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तीस बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए
छात्राओं ने झूलों को गुब्बारे, क्राफ्ट पेपर, तथा फूलों के गजरा तथा अन्य सामग्री से सजाया और रंग, सितारे, शीशे से माखन चोर की मटकी सजाई। उनकी मेहनत और सृजनात्मकता को देखकर सभी उपस्थित सदस्य प्रभावित हुए।कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष निशा गुप्ता ने सभी छात्राओं की मेहनत को सराहा और बताया कि जन्माष्टमी छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति और पौराणिक कथाओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान करती है। मटकी डेकोरेशन में काफी, सुभानिया अलीशा वरीसा ने प्रथम स्थान तथा रोहिणी हुमेरा अलीना को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ झूला डेकोरेशन में अनु आयुषी आरुषि सना के ग्रुप में द्वितीय तथा दरक्षा इकरा सफिया अलीना के ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ के ग्रुप को क्लब द्वारा पुरस्कार दिये गये विद्यालय से सुनीता तथा नंदिनी का सहयोग रहा और प्रधानाचार्या नीरा शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में निशा गुप्ता, नेहा गोयल उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ