एसडीएम नकुड ने अवैध मीट दुकानों पर की छापेमारी
रिपोर्ट सुहैल खान
गंगोह - एसडीएम नकुड ने अवैध मीट बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए मेटाडोर स्टैंड स्थित मीट की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस बल भी मौजूद थे।
छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और अधिकांश दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। कुछ दुकान दारों दुवारा विरोध करने पर पुलिस प्रशासन नें आर आर एफ जवान व भारी पुलिस बल को बुलाना पड़ा, तब जाकर अवैध रूप से बीक रहा मीट को जब्त कर दबाया गया एसडीएम नकुड ने बताया कि अवैध रूप से मांस बेचे जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध मीट बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके,
0 टिप्पणियाँ