Ticker

6/recent/ticker-posts

रामकृष्ण मेहता इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा रैली

रामकृष्ण मेहता इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा रैली

रिपोर्ट सुहैल खान

गंगोह- रामकृष्ण मेहता इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार के नेतृत्व में कक्षाध्यापकां द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया और नगर के मुख्य मार्गो से होते हुये तिरंगा रैली निकाली गई। 

79वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार के कार्यक्रमानुसार 13 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत देश में हर घर तिरंगा फहराने और छात्रों में देशप्रेम की भावना का संचार करने के लिए विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और अध्यापको को तिरंगे का वितरण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कडी में रामकृष्ण मेहता इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार के नेतृत्व में सभी अध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। अध्यापक सुशील सैनी ने सभी को राष्ट्रीय ध्वज के रखरखाव, फहराने के तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि छात्रों को अपने-अपने घर पर सुरक्षित तरीके से ध्वज फहराना है और उसके साथ सेल्फी लेकर विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करनी है। इससे पूर्व प्रबंधक ईश्वर गोयल ने ध्वज के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में इसके महत्व पर भी प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार कहा कि हमें तिरंगे का सम्मान अपनी जान से भी अधिक करना है। हमारे घरों में तिरंगे का स्थान हमारे धार्मिक ग्रंथो की तरह होना चाहिए। 
रैली में छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार ने भारत माता की जय और वन्दे मातरम का जयघोष किया। उपप्रधानाचार्या सुमन मेहता, वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण शर्मा, आरिफ राणा, सुशील कुमार, कंवरसेन, मोनिका शर्मा, मनोज शर्मा, नैन कुमार, रूचि चैहान, कनुप्रिया, सुकृति चैधरी, वसीम आलम, नूजहत, महिमा सैनी, शौर्य चैहान, अजीत सिंह आदि अध्यापक-अध्यापिकायें साथ रहे, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

वोट चोरी के साजिश के बाद बनी मोदी सरकार अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक है- संदीप सिंह राणा