ऑनलाइन पेमेंट के विरोध में व्यापारियों का पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट- एसडी गौतम
नागल-कस्बे के सर्विस रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट न लेने का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने पंप पर धरना प्रदर्शन किया।
भारत पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन पेमेंट न लेने का आरोप लगाते हुए कस्बे के व्यापारियों ने सांय करीब साढ़े छह बजे धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए दरी बिछाकर बैठ गए। व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर ने कहा कि कस्बे के एक व्यापारी द्वारा पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बदले कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन पेमेंट न लेना व्यापारियों का अपमान है। मौके पर पहुंचे पेट्रोल पंप स्वामी राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि एक कर्मचारी द्वारा समय के अभाव में ऑनलाइन पेमेंट न लेने पर कुछ मनमुटाव हो गया था जिसको आपस में बैठकर सुलझा लिया गया है। धरना प्रदर्शन के बीच थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस दौरान दीपक गुप्ता, मोहित गोयल, मनमोहन सिंह, विपिन हांडा, शिवम प्रधान, अमित गर्ग, कपिल तायल, शंटी सरदार, अनमोल अरोड़ा, मोहित, अंशुल, परवीन चौधरी, मोंटू, पंकज, मुकेश बंसल, विशाल प्रधान, बिल्लू त्यागी समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ