Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत की गई महिला जनसुनवाई तथा मण्डलीय समीक्षा बैठक

राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत की गई महिला जनसुनवाई तथा मण्डलीय समीक्षा बैठक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग श्रीमती विजया रहाटकर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत महिला जनसुनवाई की, तदोपरान्त कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।जनसुनवाई कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। 

मा0 अध्यक्ष द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु जनसुनवाई करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्घित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 70 प्रकरणों को सुना गया जिनमें 45 प्रकरण पूर्व से मा0 आयोग के समक्ष ऑनलाइन दर्ज कराये गये थे तथा 25 नवीन प्रकरणों को सुना गया जोकि घरेलू हिंसा, दहेज हत्या, दहेज प्रताडना, राजस्व, साइबर क्राइम व ब्लात्कार से सम्बन्धित प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को प्रकरण के निस्तारण करते हुए मा0 आयोग को सूचना प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सम्बन्धित जांच अधिकारियों को प्रकरणों में त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा आख्या मा0 आयोग को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान मा0 अध्यक्ष द्वारा महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतराज विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार तथा उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के विषय मे समीक्षा की गयी।श्रीमती विजया रहाटकर ने सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं हेतु संचालित लाभार्थिपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए पात्रों को अधिकाधिक लाभ प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न के तहत जनपद के सभी प्राइवेट व सरकारी कार्यालयों में आन्तरिक परिवाद समिति के अनिवार्य रूप से गठन करने हेतु निर्देशित किया तथा स्थानीय परिवाद समिति के प्रचार-प्रसार हेतु सभी जिलाधिकारियों को कहा। इस संबंध में उन्होने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 10 से अधिक कार्मिक रखने वालों की बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होने लोकल कम्पलेन्ट कमेटी को मजबूत करने के निर्देश दिए। संरक्षण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने की बात कही। शक्ति सदन का कार्य प्रारम्भ करने, वन स्टॉप सैन्टर के सभी पदों को भरे जाने के निर्देश दिए। माननीय अध्यक्ष ने मण्डल में पंचायत स्तर पर महिलाओं की सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त की। सुकन्या समृद्धि योजना में मुजफ्फरनगर के पीछे रहने पर जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने महिला हेल्पलाइन नम्बर का प्रयोग केवल सूचना के लिए ही न हो बल्कि काउंसलिंग भी की जाए। संरक्षण अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी से समन्वय बनाते हुए कार्य करें। लोकल कम्पलेन्ट एवं आंतरिक परिवाद समिति को नियमित प्रशिक्षण दिया जाए। श्रीमती विजया रहाटकर ने कहा कि परिवार को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। पति-पत्नी के विवाद से बच्चों का भविष्य प्रभावित होता है। इस संदर्भ में शादी होने से पूर्व भी कम्यूनिकेशन सेन्टर बनाने पर बल दिया।मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय ने बताया कि मण्डल में महिला सशक्तिकरण हेतु निरंतर कार्य किए जाते है। जिसकी माननीय अध्यक्ष ने सराहना की जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने शादी होने से पूर्व भी कम्यूनिकेशन सेन्टर के लिए गोपनीयता बनाए रखने हेतु तथा तकनीक का बेहतर प्रयोग करने के लिए माननीय अध्यक्ष से ऐप विकसित करने का अनुरोध किया। समीक्षा बैठक का संचालन करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी तथा महिलाओं हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार मीणा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

                       

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस