जिलाधिकारी ने की हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु समिति की बैठक
ध्वज संहिता का पालन करते हुए पूर्ण सम्मान के साथ फहराएं तिरंगा - मनीष बंसल
13 से 15 अगस्त तक हर घर, अशासकीय एवं शाकसीय संस्थानों में फहराया जाएगा तिरंगा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु गठित समिति की बैठक आहूत की गयी। श्री मनीष बंसल ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक की अवधि में तीन चरणों में हर घर तिरंगा अभियान 2025 आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त एवं तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक होगा। उन्होने निर्देश दिए कि सभी विभाग हर घर तिरंगा कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति एवं देशप्रेम के लिए आमजनों को प्रोत्साहित कर दिन-प्रतिदिन की रणनीति बनाकर कार्यक्रम आयोजित करें। जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को देशभक्ति से ओत-प्रोत बनाने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।
प्रथम चरण में स्कूलों की दीवारों और बोर्डों को तिरंगा से प्रेरित कला से सजाया जाएगा। स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं और प्रतियोगिताएं आयोजित करना सैनिकों और पुलिसकर्मियों को आभार पत्र लिखकर डाक विभाग के समन्वय से राखियां भेजी जाएंगी। 08 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की पूर्व संध्या को जनमंच सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।द्वितीय चरण में तिरंगा महोत्सव के रूप में एक बडा आयोजन किया जाएगा जिसमें एक ही दिन वृहद तिरंगा मेला और भव्य तिरंगा म्यूजिकल कोंसर्ट आयोजित किया जाएगा। तिरंगा मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्रामीण विकास विभाग के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों, स्थानीय उत्पादों, तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं की बिक्री करने के साथ ही तिरंगा प्रदर्शनी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। harghartiranga.com पर सेल्फी अपलोड करने के लिए सेल्फी बूथों को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना और उचित ब्रांडिंग के साथ सुविधा प्रदान की जाएगी। सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, ब्लाकों और पंचायतों में तिरंगा रैली आयोजित की जाएंगी जिनमें स्कूली बच्चों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो।तृतीय चरण में सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बांधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने झण्डा तैयार करने हेतु निर्देश दिए कि झण्डे का आकार आयताकार होना चाहिए, लम्बाई एवं चौड़ाई में 3 अनुपात 2 होना चाहिए। झण्डा बनाने के लिए खादी, हाथ एवं मशीन से बने हुए सूती, पॉलिस्टर, ऊनी, सिल्क कपड़े का प्रयोग किया जा सकता है। झण्डे के तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरे रंग के प्रयोग के साथ ही सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में प्रिन्ट किया जाना अनिवार्य किया गया है।श्री मनीष बंसल ने झण्डा फहराने के नियम बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास, स्कूल, सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ ध्वज संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना है। राष्ट्रध्वज फहराते समय केसरिया पट्टी झण्डे में ऊपर की ओर होनी चाहिए। झण्डा यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्याेदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए और सूर्यास्त के साथ पूरे सम्मान के साथ उतारना चाहिए। 15 अगस्त तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झण्डों को निर्धारित समयावधि के उपरान्त पूर्ण आदरभाव एवं सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाएगा। हर घर पर झण्डा सही तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, कटा या फटा झण्डा किसी भी दशा में न लगाया जाए।जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज संहिता अक्षरशः अनुपालन करते हुए तिरंगे को स्थापित किया जाए। कार्यक्रम के उपरान्त झण्डे को सुरक्षित रखें, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने पूर्वज को राष्ट्रप्रेम से जुड़ा हुआ महसूस करते हुए स्मृतियों में आपको याद कर सके। उन्होंने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा कि सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान तिरंगे के साथ सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, पीडीडीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ