जिलाधिकारी द्वारा राजकीय महाविद्यालय सढौली हरिया के निर्मित भवन का हैण्ड ओवर से पूर्व किया गया भौतिक सत्यापन
गहन निरीक्षण करते हुए स्वयं लैब में प्रयोग किए जो वाले जल नलों को चलाकर भी देखा
गुणवत्ता एवं जल निकासी की संतोषजनक स्थिति न होने पर हुए नाराज
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा राजकीय महाविद्यालय सढौली हरिया के निर्मित भवन का हैण्ड ओवर से पूर्व भौतिक सत्यापन किया गया।
श्री मनीष बंसल ने निर्मित भवन की गुणवत्ता को जांचा। उन्होने गहन निरीक्षण करते हुए स्वयं लैब में प्रयोग किए जो वाले जल नलों को चलाकर भी देखा। इसके साथ ही भवन में किए गये फर्नीचर, लैब, खिडकी दरवाजे, शौचालय, सैनेटरी कार्य, विद्युत संबंधी कार्य, फिनशिंग कार्य की गुणवत्ता को देखा। कार्य की गुणवत्ता पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। पानी की निकासी न होने पर भवनों पर सीलन की समस्या आ रही है जिसके लिए उन्होने कार्यदायी संस्था को यथाशीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। विद्युत संयोजन न होने तथा फिनशिंग के कार्य में गुणवत्ता न होने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की।इसके पूर्व भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गये थे जिनका अनुपालन संबंधित अधिकारी द्वारा नहीं किया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होने सभी कमियों को यथाशीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान डॉ0 पूर्वा, एक्सईन लोनिवि श्री धर्मेन्द्र सिंह, बीएसए कोमल सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ