Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कारागार में मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार,

 जिला कारागार में मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार, 

जेल प्रशासन ने बहनों के लिये चाकचौबंद की थी व्यवस्था, बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी

रिपोर्ट-नजम मंसूरी

सहारनपुर-भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं जनपद के जिला कारागार में भी भाई बहनों ने पहुंच कर बड़े धूमधाम से यह पर्व मनाया, इस बार रक्षा बंधन का पर्व जिला कारागार में बड़े उत्साह व हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया, 

जानकारी के मुताबिक जहां सोमवार को सैकड़ो भाई बहनों ने जिला कारागार में रक्षा बंधन मनाई, इस पर्व के दौरान भाई बहन के मध्य बड़ा ही उल्लास देखने को मिला, जिला कारागार के बाहर बहनों की बड़ी लंबी लाइन देखने को मिलीं, इन बहनों ने जेल में निरुद्ध अपने भाइयों के साथ मिलकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया, बहने जेल पहुंची और अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और माथे पर तिलक कर जल्द से जल्द कारागार से निकलने की दुआ मांगी। जिला कारागार में बड़ी संख्या में बहनों ने पहुंचकर भाइयों को राखी बांधी तिलक किया और भाइयों की लंबी उम्र की कामना की, आपको बता दें जिला कारागार में जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा रक्षा बंधन के पर्व पर विशेष इंतजाम किए गए थे, राखी, मिठाई और तिलक की सामग्री भी जिला कारागार की ओर से उपलब्ध कराई गई, वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी तथा चाक चौबंद थी, उन्होंने कहा ये पहल कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए की गई, इस लिए जेल में प्रशिक्षण शिविर भी चलाए जाते हैं, ताकि लोग हुनरमंद बने और आत्मनिर्भर होकर अपराध की दुनिया को अलविदा कह दें, वहीं, जेल में रक्षा बंधन पर बहने थोड़ी मायूस नजर आईं, उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि अगली बार उनका भाई रक्षा बंधन का पर्व उनके घर पर मने, इसके साथ ही उन्होंने भाइयों से भी अपराध की दुनिया से दूर रहने की प्रार्थना की, भाइयों ने भी बहन को वचन दिया कि वह अपराध की दुनिया से दूर रहेंगे, जेल में मिली सुविधा व व्यवस्थाओं से वसीभूत होकर सभी बहनें जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश, जेलर प्रशांत उपाध्याय डिप्टी जेलर सुधांशु, विक्रम, जसवंत बाबू सहित जेल प्रशासन की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रही थी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 जिला कारागार में मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार,