Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में योगदान करें-समाजसेवी मनीष अरोड़ा

 समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में योगदान करें-समाजसेवी मनीष अरोड़ा

रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल

सहारनपुर+ सहारनपुर चपाती बैंक परिवार के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी मनीष अरोड़ा ने कहा कि हमारी संस्था के सदस्य और समर्थक बनकर, आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में योगदान कर सकते हैं। आइए, हम सब मिलकर एक बेहतर समाज बनाने के लिए काम करें।"

सहारनपुर चपाती बैंक परिवार द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में सभी धर्मों में अन्नदान को महादान माना है, अन्नदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। भूखे को भोजन करवाना पुण्य कार्य कहा जाता है जिसमें सहारनपुर चपाती बैंक परिवार द्वारा जो निसहाय व जरूरतमद लोगों को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है, श्री अरोड़ा ने कहा कि सहारनपुर के जनमानस इस सेवा में अपना सहयोग करें सहारनपुर चपाती बैंक से जुड़ने के लिए सम्पर्क 9917036000- 9058195195 उन्होंने कहा कि अपना  सेवा भाव में अधिक से अधिक जरूरतमंदों, निसहाय लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर पवन सचदेवा, सय्यद तबरेज, गौरव, सुरेंद्र शर्मा, कमल चोपड़ा, यूशु अरोड़ा आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देवबंद में शिक्षक दिवस पर गुरुओं का हुआ सम्मान, मानव कल्याण मंच ने आयोजित किया भव्य समारोह